World Coronavirus: 43.83 करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 59.6 लाख से अधिक की हुई मौत
इस महामारी से अब तक कुल 59.6 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 10.54 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है।
09:57 AM Mar 02, 2022 IST | Desk Team
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 43.83 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 59.6 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि 10.54 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 438,372,893, मरने वालों की संख्या 5,964,355 और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर 10,546,967,667 हो गई है।
Advertisement
दूसरा सबसे प्रभावित देश है भारत
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 79,088,507 और 952,629 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,931,045 मामले हैं जबकि 514,023 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,818,850 मामले हैं जबकि 649,922 लोगों की मौत हुई हैं।
India Corona : पिछले 24 घंटों में आए आठ हजार से कम केस, कल के मुकाबले ज्यादा हुई मौत
50 लाख से ज्यादा मामलों वाले देश
सीएसएसई के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (22,959,368), यूके (19,120,746), रूस (16,257,688), जर्मनी (14,974,722), तुर्की (14,149,341), इटली (12,829,972), स्पेन (11,036,085), अर्जेटीना (8,904,176), ईरान (7,060,741), नीदरलैंड (6,572,042), कोलंबिया (6,065,801), पोलैंड (5,680,034), मैक्सिको (5,508,629) और इंडोनेशिया (5,589,176) हैं।
अन्य देशों के आकड़ें
जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों के आंकड़े को पार कर लिया है, उनमें रूस (345,427), मैक्सिको (318,149), पेरू (210,672), यूके (162,203), इटली (155,000), इंडोनेशिया (148,660), कोलंबिया (138,854), फ्रांस (139,594), ईरान (137,064), अर्जेटीना (126,257), जर्मनी (123,024), यूक्रेन (112,459) और पोलैंड (111,586) शामिल हैं।
Advertisement