Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World cup 2019: बेन स्टोक्स ने सुपरमैन बनकर एक हाथ से पकड़ा कैच, वीडियो वायरल

आईसीसी विश्व कप 2019 का बिगुल बज चुका है। द ओवल में पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया।

10:20 AM May 31, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 का बिगुल बज चुका है। द ओवल में पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया।

आईसीसी विश्व कप 2019 का बिगुल बज चुका है। द ओवल में पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला गया। जिसमें साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने 104 रनों से करारी मात दे दी है। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाज करने का फैसला लिया। 
Advertisement
उसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को पहले ही ओवर में इमरान ताहिर ने आउट कर दिया था। बेयरस्टो के बाद इंग्लैंड के पहले 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाकर साउथ अफ्रीका को 312 रन का स्कोर दिया। 
312 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को कुछ खास शुरूआत नहीं मिली थी। हाशिम अमला को जोफ्रा आर्चर ने बाउंसर गेंद डाली जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम उसके बाद 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 68 रनों की पारी खेली तो वहीं रैसी वैन डर डसेन ने भी अर्धशतक जड़ा लेकिन अपनी टीम को जीताने में नाकामयब रहे। 

बेन स्टोक्स ने शानदार कैच पकड़ा 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में इंग्लैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड मैदान पर आक्रामक रवैये के साथ उतरी थी। इंग्लैंड के खिलाडिय़ों का जोश ऐसा था जैैसे वह विश्वकप का फाइनल मैच खेल रहे हों। इंग्लैंड के सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बेन स्टोक्स ने तीनो विभागों में अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है। 
साउथ अफ्रीका की तरफ से एंडिल फेहलुकवायो ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन डीप मिड विकेट पर बेन स्टोक्स ने उनका कैच पकड़ कर पेवैलियन भेज दिया। बेन स्टोक्स का यह कैच क्रिकेट दुनिया के बेहतरीन कैचों में से एक बन गया है।

 

आदिल राशिद की गेंद पर फेकलुकवायो ने मिड विकेट पर शॉट लगाया जिसे बेन स्टोक्स ने सुपरमैन की तरह उड़कर कैच पकड़ लिया। वहीं बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने 89 रनों की शानदार पारी खेली और 2 विकेट भी लिए। 
Advertisement
Next Article