World Cup 2019 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों में बंटा 1 -1 अंक
विश्वकप में पिछले चार दिनों में यह तीसरा मैच रद्द हुआ है और टूर्नामेंट में अबतक चौथा मैच रद्द हुआ है। मैच रद्द होने से भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक मिला है।
02:30 PM Jun 13, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
विश्वकप में पिछले चार दिनों में यह तीसरा मैच रद्द हुआ है और टूर्नामेंट में अबतक चौथा मैच रद्द हुआ है। मैच रद्द होने से भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक मिला है। न्यूजीलैंड के अब चार मैचों से सात अंक हो गए हैं और वह दस टीमों की तालिका में पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे, भारत तीन मैचों में पांच अंक के साथ तीसरे और मेजबान इंग्लैंड तीन मैचों में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
Advertisement
टूर्नामेंट में चौथा मैच रद्द हो जाने से यह विश्वकप टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रद्द हो जाने वाले मैचों का विश्वकप बन गया है। इससे पहले 1992 और 2003 के विश्वकप में दो-दो मैच रद्द हुए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका तथा बंगलादेश और श्रीलंका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।
Advertisement
विश्वकप मैचों के बारिश के कारण इस तरह रद्द हो जाने से क्रिकेट प्रशंसकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। मैच रद्द हो जाने के बाद अंपायरों ने भी कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाज्ञपूर्ण है लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं है। ग्राउंड्समैन ने बहुत मेहनत की लेकिन बार-बार बारिश आने से मैच की संभावना लगातार कम होती चली गई। धूप भी नहीं निकली थी और हवा भी नहीं चल रही थी। ग्राउंड्समैन ने कई बार कवर्स को मैदान में अंदर बाहर किया लेकिन अंतत: अंपायरों को मैच रद्द कर देने का फैसला लेना पड़ा ।’’
Advertisement

Join Channel