Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WORLD CUP 2019, IND VS NZ : भारत और न्यूजीलैंड का मैच भी बारिश के कारण रद्द

नाटिंघम : इंग्लैंड के खराब मौसम की गाज आज भारतीय टीम पर भी गिरी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का उसका तीसरा मैच गुरूवार को एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया ।

03:12 PM Jun 13, 2019 IST | Desk Team

नाटिंघम : इंग्लैंड के खराब मौसम की गाज आज भारतीय टीम पर भी गिरी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का उसका तीसरा मैच गुरूवार को एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया ।

नाटिंघम : इंग्लैंड के खराब मौसम की गाज आज भारतीय टीम पर भी गिरी जब न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का उसका तीसरा मैच गुरूवार को एक भी गेंद फेंके बगैर रद्द कर दिया गया । न्यूजीलैंड के चार मैचों में सात अंक है जबकि भारत के तीन मैचों में पांच अंक हैं । भारत को अब रविवार को मैनचेस्टर में पाकिस्तान से खेलना है । मौसम विभाग ने वहां भी बारिश की भविष्यवाणी की है। खराब मौसम के कारण आज टास में विलंब हुआ और आखिर में टास हो ही नहीं सका । भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे पिच का मुआयना होना था लेकिन बारिश फिर शुरू होने के कारण इसे टाल दिया गया । 
Advertisement
पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण आउटफील्ड गीली थी । अंपायरों ने शाम साढे सात बजे मुआयना करने के बाद मैच रद्द करने का फैसला किया । इस टूर्नामेंट में यह चौथा मैच है जो बारिश की नज़र हुआ । निश्चित तौर पर आईसीसी की चिंता इससे बढ गई होगी । दोनों टीमों के बीच अंक बंट गए और रिजर्व दिवस नहीं होने से मैदान पर भारी तादाद में जमा दर्शकों को काफी निराशा हुई। इनमें अधिकांश भारतीय थे । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच रद्द करने का फैसला सही था । 
उन्होंने कहा ,‘‘ यह तर्कसंगत फैसला था क्योंकि आउटफील्ड मैच खेलने लायक नहीं थी । उन टीमों के लिये एक अंक बुरा नहीं होता जो अभी तक सारे मैच जीती हैं ।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन खिलाड़ियों को आराम मिलने का अच्छा मौका है । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने चार दिन से सूरज नहीं देखा तो यह हैरानी की बात नहीं है । यह आदर्श स्थिति नहीं है लेकिन आराम भी जरूरी है । यह खिलाड़ियों के लिये तरोताजा होकर अगली चुनौती के लिये तैयार होने का अच्छा मौका है ।’’ 
मैच में अगर एक भी गेंद नहीं फेंकी जाये तो आईसीसी टिकट का पैसा वापिस दे देती है लेकिन तीसरे पक्ष से महंगे दाम में टिकट लेने वाले दर्शकों को काफी नुकसान होगा । सिंगापुर से आये एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने कहा ,‘‘ मैने एक टिकट के लिये 800 पाउंड (70000 रूपये) से अधिक दिये थे । मेरा काफी नुकसान हो गया । पाकिस्तान और भारत के मैच के लिये टिकट का कालाबाजार में दाम 2000 पाउंड है जो मैं नहीं खरीद सकता ।’’ प्रसारकों के लिये राहत की बात यह है कि सभी मैचों का बीमा हुआ है और वे नुकसान की भरपाई करेंगे । 
Advertisement
Next Article