Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Cup 2019 SA vs AUS : दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन से जीता मैच, अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड से और भारत का न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला !

भारत ने श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से हराकर और दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन की रोमांचक जीत के बाद तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

08:54 PM Jul 06, 2019 IST | Shera Rajput

भारत ने श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से हराकर और दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन की रोमांचक जीत के बाद तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

भारत ने श्रीलंका को विश्व कप मुकाबले में शनिवार को सात विकेट से हराकर और दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया पर 10 रन की रोमांचक जीत के बाद तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। 
Advertisement
भारत का अब सेमीफाइनल में मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया और तीसरे नंबर की टीम इंग्लैंड आमने सामने होंगी। 
भारत और न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला नौ जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से 11 जुलाई को एजबस्टन में होगा। फाइनल 14 जुलाई को लॉर्ड्स मैदान में खेला जाएगा।
आपको बता दे कि दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 325 रन का टारगेट दिया जिसके जवाब मैं ऑस्ट्रेलिया की टीम 315 रन पर ही आलआउट हो गयी। और 10 रन से मैच जीत लिया। 
इससे पहले  कप्तान फाफ डू प्लेसिस (100) के शानदार शतक से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में 50 ओवर में छह विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। 
डू प्लेसिस ने 94 गेंदों पर 100 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने रैसी वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रन की बेहतरीन साझेदारी की। 
डुसेन ने 97 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 95 रन बनाये और मात्र पांच रन से अपने शतक से चूक गए। 
ओपनर कि्वंटन डी कॉक ने 51 गेंदों में सात चौकों के सहारे 52 रन और एडन मारक्रम ने 37 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नथान लियोन ने दो-दो विकेट लिए।
Advertisement
Next Article