Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Cup 2019: शाकिब ने वेस्टइंडीज गेंदबाज़ों की तोड़ी कमर, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 23वां मैच टांटन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया। विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम को पहली बार बांग्लादेश ने हराया है।

08:27 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team

बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 23वां मैच टांटन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया। विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम को पहली बार बांग्लादेश ने हराया है।

बीते सोमवार को आईसीसी विश्व कप 2019 का 23वां मैच टांटन में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया। विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम को पहली बार बांग्लादेश ने हराया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में शाकिब अल हसन बांग्लादेश की इस जीत के हीरो रहे और इस मैच के दौरान कई रिकॉडर्स बने हैं।
Advertisement
 शकिब अल हसन ने इस मैच में बल्ले के साथ गेंद से भी कमाल करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं। शकिब ने शतकीय पारी खेलकर बांग्लादेश को यह मैच जीताया। शकिब ने किसके रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है और कौन से नए रिकॉर्ड बनें हैं हम आपको बताने जा रहे हैं। 

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मैच में यह रिकॉर्ड बने और टूटे हैं-

शकिब अल हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली है। इसके साथ ही शकिब ने सबसे कम मैचों में 6000 रन भी बना लिए हैं और 250 विकेट लेकर ऑलरांउडर बन गए हैं। यह उपलब्धि शकिब को 202 मैच में मिली है। शकिब से पहले यह उपलब्धि पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम पर है। उन्होंने 294 मैचों में यह हासिल किया था। अफरीदी के बाद जैक कैलिस ने 296 फिर श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 304 मैचों के साथ हासिल की है। 
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के शकिब अल हसन ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विश्व कप इतिहास में लगातार 2 शतक जड़े हैं। शकिब से पहले साल 2015 विश्व कप में महमदुल्लाह ने लगातार दो शतकीय पारी खेली थी। विश्व कप 2019 में शाकिब ने लगातार 4 बार 50 रन बनाए हैं। यह भी बांग्लादेश की टीम के लिए एक नया रिकॉर्ड बन गया है। 
शकिब अल हसन ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली है जो विश्व कप इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी सबसे बड़ी पारी बन गई है। इस लिस्ट में शाकिब से पहले सचिन तेेेंदुलकर ने नाबाद 127 रन, स्टीफन फ्लेमिंग ने नाबाद 134 और लहिरु थिरिमाने नाबाद 139 रन की पारी खेली हैं। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच 189 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई जो विश्व कप 2019 की किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। 
वहीं बांग्लादेश की तरफ से विश्व कप टूर्नामेंट में किसी भी विकेट के लिए यह साझेदारी सबसे बड़ी हुई है। इस साझेदारी ने मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन के 142 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है। 
Advertisement
Next Article