Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Cup 2019: श्रीलंका-न्यूजीलैंड के मैच में क्रिकेट इतिहास के ये विश्व रिकॉर्ड बने

आईसीसी विश्व कप 2019 का तीसरा मैच बीते शनिवार को सोफिया गार्डंस क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गाया।

08:42 AM Jun 02, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 का तीसरा मैच बीते शनिवार को सोफिया गार्डंस क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गाया।

आईसीसी विश्व कप 2019 का तीसरा मैच बीते शनिवार को सोफिया गार्डंस क्रिकेट मैदान पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गाया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों पर ही आलआउट हो गई थी। न्यूजीलैंड ने यह मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। 
Advertisement
न्यूजीलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 73 रन और कॉनिल मुनरो ने भी नाबाद 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड ने महज16.1 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच के दौरान कई रिकॉड्र्स बने हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे। 

न्यूजीलैंड-श्रीलंका के मैच में यह रिकॉर्ड बने हैं 

श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने नाबाद 52 रनों की पारी खेली। कप्तान ने अंत तक अपनी टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर किसी भी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने आईसीसी विश्व कप 2019 के 12वें सीजन में बैट कैरी बने गए हैं और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
 बैट कैरी का रिकॉर्ड विश्व कप टूर्नामेंट में पहले एक ही खिलाड़ी बना है। विश्व कप 1999 में वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करने के बाद वह अंत तक नाबाद रहे थे। 
किसी भी टीम ने विश्व कप टूर्नामेंट के मैच में 12वीं बार 10 विकेटों से मैच जीता है। न्यूजीलैंड ने ही विश्व कप में सबसे ज्यादा तीन बार 10 विकेट से मैच जीता है। इसके बाद श्रीलंका, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ने विश्व कप में 2-2 मैच जीते हैं वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने 1-1 बार 10 विकेट से मैच जीता है। 
विश्व के छठे बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में बैट कैरी का रिकॉर्ड अपने नाम बना चुके हैं। जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर, पाकिस्तान के सईद अनवर, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, बांग्लादेश के जावेद ओमार और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम इससे पहले ये सभी बल्लेबाज बैट कैरी का रिकॉर्ड बना चुके हैं। 
वनडे मैच में बैट कैरी करने वाले दिमुथ करुणारत्ने दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। श्रीलंका के बल्लेबाज उपुल थरंगा दिमुथ से पहले बैट कैरी बन चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ थरंगा ने 2017 में यह रिकॉर्ड बनाया था। 
क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब वनडे क्रिकेट के एक ही मैच में तीन सलामी बल्लेबाज नाबाद वापस गए हैं। न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 2009 के मैच में तीन बल्लेबाज नाबाद लौटे थे। लेकिन ये मैच 10.3 ओवर तक ही चला था क्योंकि बारिश की वजह से यह मैच रद्द हो गया था। 
Advertisement
Next Article