For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

World Cup 2023 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनो का लक्ष्य

07:03 PM Nov 19, 2023 IST | Sumit Mishra
world cup 2023 भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रनो का लक्ष्य

आस्ट्रेलिया ने भारत को टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का मौका दिया शुरुवात थोड़ा सही नहीं थी भारत की, जब रोहित से पुछा जाता है की आप क्या करने वाले थे तब रोहित का बयान आता है की हम भी बैटिंग करने वाले थे हमे वही मिलारोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की संभल कर शुरुआत की. शुभमन गिल को एक मौका भी मिलता है लेकिन इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और जल्दी ही वोह 4 रन बना कर मिचेल स्टॉर्क के शिकार होगये

Advertisement

रोहित शर्मा हर बार की तरह इस बार भी अच्छी बैटिंग की और भारत को एक तेज शुरूवात दीवे जॉस हेज़लवुड के शुरुआती दो ओवरों में चार चौके जड़े तो मिचेल स्टार्क की गेंद पर छक्का जमाया.7वें ओवर में स्टार्क की लगातार तीन गेंदों पर रोहित ने चौका जमा कर भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया.मैच के 10वें ओवर में मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ने के बाद रोहित उनकी गुडलेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से शॉट लगाना चाहते थे

लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए कवर के इलाके में हवा में उछली.पॉइंट पर खड़े ट्रेविस हेड ने वहां से पीछे की ओर भागना शुरू किया और एक असंभव सा दिखने वाला कैच लपक कर रोहित को पवेलियन लौटा दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैकफ़ुट पर धकेला

रोहित शर्मा 31 गेंदों पर 47 रन बना कर आउट हुए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.61 का रहा और उन्होंने चार चौके, तीन छक्के जड़े.कप्तान रोहित जब तक पिच पर रहे टीम के कुल स्कोर में से 62 फ़ीसदी रन उनके बल्ले से निकले.अगले ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सेमीफ़ाइनल में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर को पवेलियन लौटा कर भारतीय खेमे में खलबली मचा दी.

10 ओवरों तक आठ की औसत से खेल रही भारतीय टीम पांच गेंदों के दरम्यान मिले इन दो झटकों से बैकफ़ुट पर आ गई.जिस भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवरों में 9 चौके, तीन छक्के जड़े थे वो अगले दस ओवरों तक धीमी गति से रन केवल 35 रन ही जोड़ सकी.तब केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी पिच पर थी. आख़िरकार केएल राहुल ने मैच के 27वें ओवर में चौका जड़ कर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया.

Advertisement

इस दौरान मैच के 26वें ओवर में विराट कोहली ने वनडे में अपना 72वां अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 56 गेंदों पर चार चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.लेकिन इसके बाद ही मैच ने एक बार फिर करवट लिया और विराट कोहली आउट हो गए.29वें ओवर की तीसरी गेंद विराट कोहली के बल्ले का अंदुरुणी किनारा लेते हुए स्टंप्स से टकरा गई.ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर कोहली के प्लेडऑन (बोल्ड) होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया.कोहली ने 54 रनों की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई.इसके बाद रवींद्र जडेजा पिच पर आए लेकिन अभी भारत ने केवल 30 रन ही जोड़े थे कि वो भी पवेलियन लौट गए.केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने तीन, पैट कमिंस और हेज़लवुड ने दो दो विकेट लिए जबकि ग्लेन मैक्सवेल, एडम ज़ैम्पा को एक-एक विकेट मिला. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनो का लक्ष दिया भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लोवेस्ट स्कोर बनया

Advertisement
Author Image

Sumit Mishra

View all posts

Advertisement
×