World cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए Indian team का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इस टीम में देखा जाए तो रोहित शर्मा समेत 7 बल्लेबाज़ों को चुना गया है। जिसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव है। जबकि तीन ऑल राउंडर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है।
05:43 PM Sep 05, 2023 IST | Desk Team
Advertisement 
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है, रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 मेंबर की टीम चुनी जा चुकी है। इस टीम में लगभग वही खिलाड़ी चुने गए हैं जो इस समय एशिया कप में खेलते हुए नज़र आ रह है। साथ चोटिल केएल राहुल अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उन्हें भी विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
Advertisement 

Advertisement 
टीम में 7 बल्लेबाज़, 3 ऑलराउंडर और 5 गेंदबाज़ 
Advertisement 
इस टीम में देखा जाए तो रोहित शर्मा समेत 7 बल्लेबाज़ों को चुना गया है। जिसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव है। जबकि तीन ऑल राउंडर में हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है। वहीं एक मुख्य स्पिनर के रूप में  कुलदीप यादव हैं और इसके बाद चार पेसर हैं, जिसमें जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर है। केएल राहुल और ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं।  इस टाममन दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल नहीं है और साथ ही कोई राइट आर्म ऑफ स्पिनर भी नहीं है
Here’s the #TeamIndia squad for the ICC Men’s Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 
इस टीम में आपको केवल एक लेग स्पिनर देखने को मिल रहे हैं जो कुलदीप यादव है, यहाँ पर युजवेंद्र चहल को एक बार फिर वर्ल्ड कप टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चहल को एशिया कप टीम में भी नहीं चुना गया था। साथ ही संजू सैमसन भी पानी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए है। तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा भी इस टीम में नहीं है। यह दोनों खिलाड़ी इस समय एशिया कप की टीम में है।
2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम –
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, कुलदीप यादव

 Join Channel