World cup 2023: Md. Shami के प्रदर्शन पर फिदा हुई Payal Ghosh ने दिया खास प्रपोजल
08:45 PM Nov 10, 2023 IST | Abhinav Singh Kashyap
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के तेज गेंजबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4 मुकाबलें में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Advertisement

Advertisement
वहीं उनके प्रदर्शन से खुश हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने शमी के सामने एक खास प्रपोजल रखा है। पायल ने एक्स के जरिए शमी के प्रदर्शन से इंप्रेस हो कर प्रपोजल रखा है कि शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।
Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पायल घोष कई सारी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं शमी की एक शादी पहले ही हो चुकी है।

पायल ने शमी के सामने दूसरी शादी का प्रपोजल रखा है। 33 साल के शमी के वनडे क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 98 मुकाबले में अब तक 187 विकेट हासिल किए हैं।
Advertisement

Join Channel