VIDEO - लॉर्ड्स में विदाई पर भावुक हुए शोएब मालिक , वीडियो हुआ वायरल
पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बल्लेबाज शोएब मलिक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है।
08:47 AM Jul 06, 2019 IST | Desk Team
पाकिस्तान टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बल्लेबाज शोएब मलिक ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है। विश्व कप 2019 में पाकिस्तान का सफर ख़त्म हो गया है। पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को 94 रनों से हराया और मैच खत्म होते ही शोएब ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले लिया।
Advertisement
शोएब मलिक ने एक सम्मेलन में कहा, ‘मैं वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं विश्व कप मैच 2019 के बाद संन्यास ले लूंगा। मैं इस बात से निराश हूं कि क्रिकेट के उस स्वरुप को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे बहुत प्यार हैं , लेकिन खुशी इस बात की है कि अब में अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय रहूंगा।
विश्व कप 2019 में शोएब मलिक का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा, और मलिक ने विश्व कप के 3 मैच खेले जिसमे मात्र 8 ही रन बना सके, विश्व कप 2019 में मलिक ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ ही खेला था, जिसमें मलिक शून्य पर आउट हुए थे।
शोएब मलिक ने 14 अक्टूबर 1999 को शारजाह में वेस्टइंडीज के सामने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की थी और वह 20वीं सदी में शुरुआत करने वाले उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल थे, जो अब तक क्रिकेट खेल रहे थे।
आपको बता दें कि शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट को 2015 में ही अलविदा कह दिया था। पाकिस्तान के लिए 287 एकदिवसीय मैचों में 34.55 की औसत से 7534 रन बनाने वाले मलिक ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वह विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मलिक ने वनडे में नौ शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारी खेली थी। फिलहाल वह अभी टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
देखें शोएब मलिक की विदाई का वीडियो :
Advertisement