Mohammed Shami के गांव को मिला UP सरकार से तोहफा, बना रहे मिनि स्टेडियम
03:39 PM Nov 18, 2023 IST
Advertisement
World cup 2023 फाइनल इस समय भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद में से एक है मोहम्मद शमी. मोहम्मद शमी को पहले तो मैच नहीं मिलता खेलने को क्यों की विश्वास इतना बना नहीं पाए थे लेकिन एक मैच से मोहम्मद शमी टीम की रीड की हड्डी बन चुके है जैसी उनकी परफॉरमेंस चल रही है शमी के कारनामे का फायदा अब उनके होमटाउन अमरोहा को मिलने वाला है. यूपी प्रशासन ने उनके गांव सहसपुर अलीनगर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है.
शमी के गांव में बनेगा मिनी स्टेडियम
छोटे से गांव वह की छोटी छोटी गलिओ से निकल कर पूरे वर्ल्ड में छा जाने का नाम है मोहम्मद शमी. वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन करके मोहम्मद शमी ने सबका दिलजीत लिया हूँ . अब अमरोहा के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनाने का प्रस्ताव को आगे बढ़ाया है.
“हम Mohammed shami के गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज रहे हैं. इस प्रस्ताव में एक ओपन जिम्नेजियम भी होगा. इसके लिए शमी के गांव में पर्याप्त जमीन है.”“यूपी सरकार ने राज्य भर में 20 स्टेडियम बनाने के निर्देश पारित किए हैं और इस कड़ी में अमरोहा जिले के स्टेडियम को भी चुना गया है."
Advertisement