सेमीफाइनल की रेस में खुद को जिंदा रखने उतरेगा Pakistan
कल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाना है, जिसमें दोनों ही टीम को जीत हासिल करना जरूरी है। वहीं इस मुकाबले में अगर पाकिस्तान हार गई तो इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन हैं। वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस वक्त हार झेलकर कल के मुकाबले में उतरेगी।
पाकिस्तान को अगर जीत हासिल करना है तो फिर कप्तान बाबर आजम का चलना काफी जरूरी है। वहीं न्यूजीलैंड को पहले ही कप्तान केन विलियमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है और टीम की कप्तानी कर रहे है टॉम लॉथम। न्यूजीलैंड की शुरुआत तो अच्छी रही थी मगर अंतिम के तीन मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा।
अब देखने वाली बात होगी कि न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ जीत की पटरी पर लौट पाता है या फिर नहीं। वहीं पाकिस्तान अगर मुकाबले को हारता है तो फिर बाबर आजम की टीम विश्व कप 2023 की रेस से बाहर हो जाएगी। कल का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
बैंगलुरू की इस पिच पर काफी ज्यादा रन बनते हैं ऐसे में जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी वो स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेगी। तो अब देखने वाली बात होगी कि कल के इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत हासिल करता है।