South Africa की हार पर Hashtag 2015 सैड मूवमेंट क्यों हो रहा वायरल
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में में ऑस्ट्रेलिया से क्लोज एनकाउंटर मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा फैन थे सॉउथ अफ्रीका के और सायद इसी लिए दुख भी सबसे ज्यादा भारतीय फैंस को हुआ, 16 नवम्बर में खेला गया यह मुकाबला जो एक बार फिर सैड मूवमेंट दे दिया क्यों की South Africa हार गयी
हार के बाद सोशल मीडिया पर South Africa खिलाड़ियों की तस्वीरें आईं. निराशा और दुख से भरी हुईं इमोशनल तस्वीरें. क्रिकेट प्रशंसको की खूब इमोशनल प्रतिक्रियाएं आईं. हार से टीम के प्रशंसको में भी भारी निराशा दिखी. आगे बात करेंगे इन तस्वीरों की और इन पर आने वाली प्रतिक्रियाओं की. उससे पहले उन मौकों की बात करते हैं जब South Africa वर्ल्ड कप जीतते-जीतते रह गई.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब South Africa वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल तक पहुंच कर हार गई हो. World Cup 1992 के सेमीफाइनल में South Africa को इंग्लैण्ड की टीम से हार मिली थी. उस समय बारिश के नियमों के कारण इस टीम को नुकसान पहुंचा और टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई. 1999 के वर्ल्ड कप में भी South Africa की टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. इस बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए मैच टाई कर लिया. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत में बेहतर नेट रन रेट के कारण ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली.
2007 में एक बार फिर South Africa को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ा और इस बार भी हार मिली. 2015 के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने थी न्यूजीलैंड. मैच रोमांचक हुआ लेकिन अफसोस, South Africa फिर से फाइनल तक नहीं पहुंच पाई.
इस बार की हार के साथ, साउथ अफ्रीकी टीम 5 बार फाइनल तक पहुंचते-पहुंचते रह गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम के प्रशंसक खूब इमोशनल हुए. मुफद्दल वोहरा ने X (ट्विटर) पर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की निराशा से भरी तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने लिखा, सेमीफाइनल में हमेशा South Africa को ही हार का सामना करना पड़ता है.”