World Cup 2023 सेंचुरी के शोर के बीच Ricky ponting से आगे निकले Virat Kohli
Virat Kohli आज कई रिकॉर्ड तोड़े लेकिन शायद उनकी इस रिकॉर्ड को लेकर किसी को पता नहीं चला अब वोह क्या है आप यही सोच रहे होंगे? कोहली ने अपने करियर का 50वां शतक जड़ा. साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का. कोहली अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
भारतीय बल्लेबाज Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में Ricky ponting का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. सेमीफाइनल से पहले कोहली को पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 28 रनों की दरकार थी. पोंटिंग ने वनडे में 13 हजार 704 रन बनाए हैं. कोहली सेमीफाइनल की अपनी पारी के बाद 13 हजार 794 रन बना चुके हैं.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 18 हजार 426 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा शामिल हैं. उन्होंने वनडे में 14 हजार 234 रन बनाए हैं.कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 291 मैचों में 279 पारी खेली हैं. इस दौरान कोहली का औसत 58.69 का है. Virat Kohli ने 50 शतकों के अलावा 71 पचासे भी लगाए हैं.
Virat Kohli इस वर्ल्ड कप के 10 में से 8 मैच में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इसमें दो शतक और छह पचासे शामिल हैं. वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 8 बार 50 का आंकड़ा पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज भी Virat Kohli ही हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर. 2003 वर्ल्ड कप में सचिन पाजी ने 7 बार पचास रन्स का आंकड़ा पार किया था.