पाकिस्तान(Pakistan):अमरकोट में ईशनिंदा करने पर हत्या
लगातार विवादों में रहने वाली पाकिस्तान की न्यायपालिका पर एक बार फिर सवाल उठा है, दरअसल, उमरकोट (पाकिस्तान ) के सिंध प्रान्त में लोगो में आक्रोश बढ़ रहा है क्योकि सिंध युथ एक्शन कमेटी ने बुधवार को उमरकोट में धरने की घोषणा की है,जिसमे पुलिस मुठभेड़ मारे गए ईशनिंदा के संदिग्ध नवाज शाह कुंभर के लिए न्याय की मांग की है।
मीरपुरखास DIG,SP हत्या के जिम्मेदार पाकिस्तानी अखवार डॉन के मुताबिक समिति ने नवाज शाह के परिवार के साथ, उसके हिरासत में मौत के बाद चरमपंथियों द्वारा शरीर को जलाने को लेकर और पुलिस का उसमे शामिल होने को लेकर अधिकारियों के ऊपर कारवाही की मांग की है। समिति ने पाकिस्तान के हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया, कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीआईजी मीरपुरखास और उमरकोट के एसएसपी नवाज शाह की हत्या के लिए जिम्मेदार है।
सिंध प्रान्त में चरमपंथी गुटों के बढ़ते प्रभाव समिति ने निष्पक्ष जाँच और अधिकारियों की तत्काल फिरफ्तारी की मांग की है, समिति ने बढ़ते सिंध प्रान्त में चरमपंथी गुटों के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर किया है और बताया है कि इस क्षेत्र में ऐतिहासिक रूप से शांति के लिए खतरा है। सिंध के लोगो ने हत्या के मांमले में सर्कार की विफलता को देखते हुए धरने को अपना समर्थन दिया है। नवाज शाह के परिवार पर पुलिस के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है जिसके साक्ष्य के तौर पर परिवार ने एक विडियो साझा किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि अधिकारी झूठे बयान देने के लिए मजबूर कर रहे है, जबकि अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर भी यही हुई है। पाकिस्तान में बढ़ता धार्मिक चरमपंथ नवाज शाह मामला पाकिस्तान में बढ़ता धार्मिक चरमपंथ और पुलिस की दण्डहीनता के गहरे मुद्दों को उजागर करता है। युथ एक्शन कमिटी ने पुलिस की भूमिका पर संदिघ्ता व्यक्त की है और पुलिस में चरमपंथियों की बढ़ती भागीदारी की भी आलोचना की है, नवाज के खिलाफ ईशनिंदा का आरोप यदि सत्य था, तब उसे भीड़ को सौपने के बजाय अदालत में मुकदमा चलाना चाहिए था। पाकिस्तानी मानव अधिकार आयोग ने परिवार के लिये सुरक्षा की मांग कि है तथा न्यायलय के नृतत्व में जांच का आह्वान किया है , जिससे पाकिस्तनी न्यायपालिका की कार्यशैली भी संदिग्ध है।
स्रोत -ANI
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।