India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव की डिबेट से बाहर रहने के बावजूद सुर्ख़ियों में रहे- डोनाल्ड ट्रंप

11:47 AM Aug 24, 2023 IST
Advertisement
अमेरिका में बुधवार 24 अगस्त के दिन  रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से 8 भागीदारियों ने मिलकर एक बड़ी बहस की।  जिसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौजूदगी थी ही नहीं।  जिसकी वजह से वो काफी चर्चा में आगये हैं।  बता दें की रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप साल 2024 में भी राष्ट्रपति पद के लिए दावा ठोक रहे हैं।  उनका ये दावा काफी मजबूत भी है, लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो ये है की वो बुधवार को हुई बैठक में शामिल ही नहीं हुए। कुछ वक़्त पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा था की “सब को पता है की मैं कौन हूँ, इसीलिए इस तरह की डिबेट में हिस्सा लेने की कोई ज़रूरत नहीं है।  ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा था की वह भारत से इम्पोर्ट होने प्रोडक्ट्स पर ज्यादा टैक्स लगा देंगे।  
डोनाल्ड ट्रंप नहीं हुए डिबेट में शामिल 
दरअसल अमेरिका में जल्द ही साल 2024 के अंत तक प्रेसिडेंशियल इलेक्शन होने वाले हैं।  जहां आज यानि 24 अगस्त के दिन  डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों ने इंटरनल डिबेट का आयोजन किया था।  ताकि पार्टी के अंदर से एक प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट को चुना जा सके।  लेकिन इस डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप शामिल ही नहीं थे, जिसके बावजूद उन्होंने बेहद सुर्खियां बटौरी है।  जहां ट्रंप ने इस बैठक में हिस्सा लेने के बजाय अमेरिका के एक मशहूर एंकर टकर कार्लसन को उन्होंने इंटरव्यू दिया।  
1 प्रतिशत वोट पाने वाले लोगों के साथ नहीं करना चाहते बहस-डोनाल्ड ट्रंप 
डोनाल्ड ट्रंप के इंटरव्यू को बैठक की बहस शुरू करने से पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था।  जिसमें ट्रंप से उनके ऊपर चल रहे मुकदमें को लेकर सवाल पूछे गए थे बी, जिसके बाद ट्रंप के जवाबों ने ही खूब सुर्खियां बटौरी है।  बता दें की बहस शुरू होने से पहले ट्रंप ने कुछ ईमेल भी जारी किये जिसमें उन्होंने लिखा की “1 % वोट पाने वाले लोगों के साथ बैठक करने से ज्यादा ज़रूरी है मेरे पास अन्य कामों पर फोकस करना ज़रूरी है।  उन्होंने कहा की में अपनी ही पार्टी के सदस्यों के साथ बहस कर अत्यधिक ऊर्जा को खराब नहीं कर सकता।  
Advertisement
Next Article