IMF ने Pakistan को दिया बड़ा झटका, विदेशी लोन को घटाकर किया 25 अरब डॉलर
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस वित्तीय वर्ष के लिए पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। IMF ने पाकिस्तान की विदेशी लोन की जरूरत को घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने इस वित्तीय वर्ष के लिए पाकिस्तान की विदेशी लोन की आवश्यकता को संशोधित कर 25 बिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया है। IMF ने इसमें 3.4 अरब अमेरिकी डॉलर की कटौती की है।
HIGHLIGHTS
- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को किया खारिज
- चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है पाकिस्तान सरकार
- । IMF ने पाकिस्तान की विदेशी लोन की जरूरत को घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को किया खारिज
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने सरकार के आर्थिक पूर्वानुमानों को खारिज करते हुए पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाकर केवल दो प्रतिशत कर दिया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की एक रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, आईएमएफ ने भी इस वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान के अपने मुद्रास्फीति अनुमान को 25.9 प्रतिशत से घटाकर 22.8 प्रतिशत कर दिया है। आईएमएफ ने चालू खाता घाटा (सीएडी), आयात, आर्थिक वृद्धि, मुद्रास्फीति और सकल वित्तीय आवश्यकताओं के लिए वित्त मंत्रालय के अनुमानों को स्वीकार नहीं किया है।
चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है पाकिस्तान सरकार
हालांकि, द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, IMF ने इस वर्ष जुलाई के अनुमानों की तुलना में पहली समीक्षा वार्ता के दौरान इन सभी नंबरों को समायोजित किया है। रिपोर्ट में कहा गया कि इस साल जुलाई की तुलना में आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष के लिए विदेशी ऋण आवश्यकताओं को 28.4 अरब अमेरिकी डॉलर से घटाकर 25 अरब अमेरिकी डॉलर कर दिया है। सरकार पहले ही चार महीनों में छह अरब अमेरिकी डॉलर उधार ले चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।