Israel-Hamas War: गाजा स्कूल पर इजरायली हमले में 22 की मौत, कई घायल, मलबे में तब्दील इमारत
Israel-Hamas War: गाजा पर रविवार को इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ हवाई हमले किए है। इजरायल के हमले को लेकर गाजा के कहा कि इजरायल स्कूल में शरण लिए गए लोगों पर एयर स्ट्राइक की है। जिसमें 22 फिलिस्तीनी मारे गए है जबकि कई घायल हुए है। वहीं, हमलें को लेकर इजरायली सेना का कहना है कि उसने हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है। इजरायल के हवाई हमले के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पूरी इमारत मलबें में तब्दील हो गई।
Highlights
- इजरायली सेना ने गाजा के स्कूल को बनाया निशाना
- हवाई हमले में 22 की मौत, कई घायल
- गाजा के स्वास्थ्य मंत्रायल ने जारी किया बयान
गाजा के मंत्रालय ने जारी किया बयान
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजरायली हमले की जानकारी देते हुए बताया कि यह हमला गाज़ा शहर के ज़ैतून इलाके में स्थित स्कूल पर किया गया है जिसमें 22 की मौत हुई है जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। मंत्रालय का कहना है कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब इजरायल ने स्कूल पर बम गिराए हो। इससे पहले भी वो कई बार ऐसा कर चुका है।
स्कूल में छिपे थे आतंकी- इजराइली सेना
इजराइली सेना ने कहा कि वह स्कूल के मैदान से काम कर रहे फिलिस्तीनी आतंकवादियों को निशाना बना रही है. सेना का कहना है कि उसके सुरक्षाबलों ने नागरिकों को नुकसान के जोखिम को कम करते हुए यह कदम उठाया है। सेना की ओर से सटीक गोलाबारी और निगरानी का उपयोग करके हमले किए जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों को नुकसान न हो।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं