PM Modi Austria Visit: ऑस्ट्रिया पहुंचे पीएम मोदी, ट्वीट कर कहा- भारत-ऑस्ट्रिया की दोस्ती मजबूत है
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को रूस के बाद ऑस्ट्रिया के वियना पहुंचे। पीएम की ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक संबंधों को मजबूत करने को लेकर चर्चा कर सकते है। इस दौरान वे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन से मुलाकात करेंगे और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर से मुलाकात की। साथ ही ऑस्ट्रियाई चांसलर कार्ल नेहमर द्वारा आयोजित डिनर पर पहुंचे।
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
Happy to meet you in Vienna, Chancellor @karlnehammer. The India-Austria friendship is strong and it will get even stronger in the times to come. https://t.co/Sr1FSjVnk3
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
साथ ही पीएम मोदी ने ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर को गर्मजोशी से स्वागत के साथ स्वागत को लेकर आभार जताया। कहा, मैं कल भी हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूँ। हमारे देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
Thank you, Chancellor @karlnehammer, for the warm welcome. I look forward to our discussions tomorrow as well. Our nations will continue working together to further global good. 🇮🇳 🇦🇹 pic.twitter.com/QHDvxPt5pv
— Narendra Modi (@narendramodi) July 9, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।