US: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर है। इस दौरान अमेरिका की तरफ से भारत से चोरी या तस्करी की गई 297 प्राचीन मूर्तियों को लौटाया गया। कीमती और प्रचीन वस्तुओं की चोरी और तस्करी लंबे समय से गंभीर समस्या रही है। 2014 के बाद से भारत को विदेश से लगभग 640 घरोहर वापस मिल चुकी है।Highlightsअमेरिका ने भारत को लौटाई 297 प्राचीन मूर्तियांPM मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर जताया आभारजल्द भारत पहुंचेगा कृलाकृतियों का खजानाPM मोदी ने जताया आभारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ा और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत हो रहे हैं। 297 नायाब कलाकृतियों को लौटाने के लिए हम राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की सरकार का आभारी हूं।Deepening cultural connect and strengthening the fight against illicit trafficking of cultural properties.I am extremely grateful to President Biden and the US Government for ensuring the return of 297 invaluable antiquities to India. @POTUS @JoeBiden pic.twitter.com/0jziIYZ1GO— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024जल्द भारत लौटेंगी कलाकृतियां- MEAविदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के अवसर पर अमेरिकी पक्ष ने भारत से चोरी या तस्करी की गई 297 प्राचीन कलाकृतियों को सौंपने पर सहमति जताई। इन्हें जल्द ही भारत वापस लाया जाएगा। डेलावेयर के विलमिंगटन में द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन को प्रतीकात्मक रूप से कुछ चुनिंदा कलाकृतियां दिखाई गईं। प्रधानमंत्री ने इन कलाकृतियों की वापसी में समर्थन के लिए राष्ट्रपति बाइडेन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये वस्तुएं न केवल भारत की ऐतिहासिक भौतिक संस्कृति का हिस्सा थीं, बल्कि इसकी सभ्यता और चेतना का आंतरिक भाग भी थीं।Preserving heritage and culture: restituting antiquitiesThe US side has facilitated return of 297 stolen or trafficked antiquities during the visit of PM @narendramodi to US.PM @narendramodi and @POTUS @JoeBiden witnessed a few antiquities on the sidelines of their… pic.twitter.com/Rj9n3W6xPU— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 22, 2024 देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं