World News: उत्तरी इराक में हुआ हवाई हमला, आईएस के 3 आतंकी ढेर
World News: इराकी युद्धक विमानों ने शुक्रवार सुबह उत्तरी इराक में हवाई हमला किया, जिसमें किरकुक और सलादीन प्रांतों के बीच एक पहाड़ इलाके में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन आतंकवादी मारे गये। इराकी संयुक्त अभियान कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट सिक्योरिटी मीडिया सेल (एसएमसी) ने एक बयान में कहा कि खुफिया रिपोर्टों के आधार पर स्थानीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे (0200 जीएमटी) आतंकवादियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए।
Highlights:
- इराकी हवाई हमले में आईएस के 3 आतंकी ढेर
- हवाई हमले में आईएस का वरिष्ट सदस्य की मौत
- बमबारी के जगह से गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद
एसएमसी ने बाद में एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने तीन आईएस आतंकवादियों के शव बरामद किए और बमबारी वाली जगह से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए। वहां से नष्ट किए गए हथियार और संचार उपकरण भी पाए गए।
एक सैन्य सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर सिन्हुआ से कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक आईएस का वरिष्ठ सदस्य है जिसकी इराकी सुरक्षा बलों को तलाश थी।
उल्लेखनीय है कि 2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में समग, सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है, समूह के अवशेष शहरी क्षेत्रों, रेगिस्तानों और बीहड़ इलाकों में काम करना जारी रखे हुए हैं और सुरक्षा बलों तथा नागरिकों पर छिटपुट गुरिल्ला हमले करते रहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।