Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Suicide Prevention Day 2025: दुनियाभर में आज मनाया जा रहा है 'वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे', जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

04:04 PM Sep 10, 2025 IST | Khushi Srivastava
World Suicide Prevention Day 2025

World Suicide Prevention Day 2025: हर वर्ष 10 सितंबर के दिन 'वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे' मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य आत्महत्या को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के आंकड़ों के अनुसार, हर साल दुनियाभर में 7 लाख से अधिक लोग आत्महत्या कर अपनी जान गंवा देते हैं। ये आंकड़े दिखाते हैं कि आत्महत्या आज भी मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। WHO का कहना है कि 15 से 29 वर्ष की उम्र के युवाओं में आत्महत्या की दर सबसे अधिक है। भारत में स्थिति और भी चिंताजनक है, क्योंकि यहां आत्महत्या की दर वैश्विक औसत से कहीं ज्यादा पाई गई है।

आत्महत्या के ज्यादातर मामलों की वजह मेंटल स्ट्रेस (Mental Stress) या फिर सामाजिक दवाब होता है। ऐसे में हमें इस बात को लेकर जागरुक रहने की जरुरत होती है कि हमारे आस-पास के लोगों की मेंटल हेल्थ कैसी है। अगर कभी कोई संदेह हो तो उनसे बात करके उनकी मदद करनी चाहिए, ताकि वे आत्महत्या जैसे कठोर कदम न उठाएं।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का इतिहास

Advertisement
World Suicide Prevention Day 2025

दुनियाभर में आत्महत्या के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिससे यह साफ हो गया था कि इस समस्या पर वैश्विक स्तर पर ध्यान देने की ज़रूरत है। इसी उद्देश्य से इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर सुसाइड प्रिवेंशन (IASP) और WHO ने वर्ष 2003 में मिलकर ‘वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे’ की शुरुआत की। तब से हर साल दुनियाभर में 10 सितंबर को 'वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे' (World Suicide Prevention Day 2025) मनाया जाता है।

इस दिन का महत्व ( Importance of World Suicide Prevention Day)

  1. लोगों को यह समझाना कि आत्महत्या रोकी जा सकती है।
  2. समाज में आत्महत्या से जुड़ी गलत धारणाओं और कलंक को कम करना।
  3. मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात करने को बढ़ावा देना, ताकि लोग मदद लेने में संकोच न करें।
  4. परिवार और समाज में ऐसा माहौल बनाना, जो किसी भी संकट में व्यक्ति को सहारा और सकारात्मकता प्रदान करे।

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस 2025 की थीम (World Suicide Prevention Day 2025)

World Suicide Prevention Day 2025

हर साल 'वर्ल्ड सुसाइड प्रिवेंशन डे' को एक विशेष थीम के साथ मनाया जाता है।  2025 की बात करें तो इस साल की थीम है - 'Creating Hope Through Action' यानी "एक्शन के माध्यम से उम्मीद जगाना"। इसका मतलब है कि (World Suicide Prevention Day 2025)  हम छोटे-छोटे प्रयासों से भी किसी की जान बचाने में कामयाब हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कंप्यूटर जैसे तेज दिमाग के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 सुपरफूड्स

Advertisement
Next Article