आपने 5 या 7 स्टार होटल के नाम सुने होंगे लेकिन आज हम आपको 10 स्टार होटल के बारे में बताने वाले है जो दुनिया का इकलौता ऐसा होटल है।हम बात कर रहे है दुबई में स्थित बुर्ज अल-अरब के बारे में, जो 321 मीटर ऊंचा है। इस होटल किराया 1.66 लाख रु से शुरु है।1999 में बनकर तैयार हुआ बुर्ज अल अरब मैनमेड आइलैंड पर बना है, ये दिखने में किसी नाव के पाल की तरह लगता है।इसे बनाने में 1 अरब डॉलर (आज के 8330 करोड रु) खर्च हुए थे।इस ऑल-सुइट होटल में समुद्र के शानदार नजारों प्राइवेट बीच और पूल के साथ टैरेस वाले 199 लग्जरी डुप्लेक्स हैं।बुर्ज अल-अरब की सुविधाएं भी काफी लग्जरी है, यहां फ्री पार्किंग, बार या लॉन्ज, वॉटर पार्क, हॉट बाथ और इनफिनिटी पूल है।होटल में एडल्ट पूल, आउटडोर पूल, पर्सनल ट्रेनर के साथ फिटनेस रूम, स्पा, पूल विद व्यू और ब्रेकफास्ट बुफे भी मिलेगा।बुर्ज अल-अरब में स्विमअप बार, रुफटॉप बार, कपल्स मसाज, फुल बॉडी मसाज, सलून और बटलर सर्विस भी मिलेगी।यहां तक की बुर्ज अल-अरब में बेबीसिटिंग, स्पेशल डाइट मेन्यू, पूलसाइड बार, हेड मसाज, नेक मसाज और स्टीम रूम भी है।