Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दुनिया का एकलौता क्रिकेटर जिसके नाम है 5 विश्व रिकॉर्ड

NULL

12:16 PM Nov 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट में कितनी ही खिलाड़ी आये और गए लेकिन कुछ नाम ऐसे है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है और इन्हे लम्बे समय तक याद किया जायेगा। बात यहाँ महज़ रिकॉर्ड बनाने की नहीं है क्योंकि रिकॉर्ड तो बनते टूटते रहते है पर इन खिलाडियों ने जो मिसाल दुनिया के सामने पेश की है वो बेहद मायने रखती है।

Advertisement
आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिनके नाम 5 विश्व रिकॉर्ड मौजूद है जिन्हे अब तक तो कोई नहीं तोड़ पाया साथ ही इन्हे और इनके खेल को कोई चाहकर भी नहीं भुला सकता। हम बात कर रहे है न्यूज़ीलैंड के भूतपूर्व क्रिकेटर ब्रैंडन मॅक्कुलम के बारे में जिन्हे क्रिकेट में ब्लैक स्टॉर्म भी कहा जाता था क्योंकि जब इनके बल्ले का तूफ़ान चलता था तो ये अकेले ही सामने वाली टीम के आक्रमण को तहस नहस करने की क्षमता रखते थे।

अब ये रिटायर हो चुके है और खेल के तीनों फॉर्मेट से इन्होने संन्यास ले लिया है पर ये जो काम करके गए है वो यादगार है। आईये जानते है उन 5 विश्व रिकार्ड्स के बारे में जो ब्रेंडन के नाम है।

1. इनके नाम टी – 20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। ब्रैंडन मॅक्कुलम एकलौते ऐसे बल्लेबाज़ है जिन्होंने टी – 20 में 2000 से ज्यादा रन बनाये है।

2. टेस्ट क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी ये ही है। ब्रेंडन एकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने न्यूज़ीलैंड की तरफ से तिहरा शतक लगाया है। इनका उच्चतम स्कोर 302 रन है।

3. 50 ओवर वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी ब्रेंडन के नाम है। इन्होने विश्वकप मैच में कनाडा के खिलाफ मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक लगाया है।

4. सबसे तेज़ टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में मात्र 54 गेंदों पर शतक लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

5. क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो इन्हे फर्क नहीं पड़ता और इस बात का अंदाज़जा आप इस बात से लगा सकते है की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है। टेस्ट क्रिकेट में ब्रेंडन ने सबसे अधिक 107 छक्के लगाए है।

Advertisement
Next Article