Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WPL 2024 DC vs GG : शेफाली के कमाल से दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में

11:06 AM Mar 14, 2024 IST | Ravi Kumar

WPL 2024 DC vs GG मैच में शेफाली वर्मा के 37 गेंद में 71 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को गुजरात जाइंट्स को सात विकेट से हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया। शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स ने अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स को नौ विकेट पर 126 रन पर रोक दिया था। जवाब में उसने यह लक्ष्य 13 . 1 ओवर में बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया। रविवार को फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

HIGHLIGHTS

 

Advertisement

दिल्ली के लिये शेफाली ने अपनी पारी में पांच छक्के और सात चौके लगाये । उसने सिर्फ 28 गेंद में अर्धशतक पूरा किया । जेमिमा रौड्रिग्स 38 रन बनाकर नाबाद रही । इससे पहले गुजरात का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित हुआ और चौथे ही ओवर में उसे दो बल्लेबाज 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे । कप्तान बेथ मूनी पहले ही ओवर में खाता खोने बिना काप की गेंद पर आउट हुई ।
भारती फुलमाली के 36 गेंद पर 42 रन और कैथरीन ब्राइस की नाबाद 28 रन की पारी नहीं होती तो गुजरात का स्कोर और खराब होता । दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी मरियाने काप ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिये । शिखा पांडे और मिन्नू मनी को भी दो दो विकेट मिले ।


डी हेमलता (चार) को जेस जोनासेन ने बोल्ड किया । वहीं लौरा वोल्वार्ट (सात) को काप ने पवेलियन भेजा । पांचवें ओवर में गुजरात के तीन बल्लेबाज पवेलियन में थे जब स्कोर बोर्ड पर 16 रन टंगे थे । आस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी एशले गार्डनर (12) और फोबे लिचफील्ड (21) ने पारी को आगे बढाने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिये 23 रन जोड़े । आफ स्पिनर मनी ने गार्डनर को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा । नौवे ओवर में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 39 रन था । मनी की गेंद पर राधा यादव ने लिचफील्ड का शानदार कैच लपका । पांच विकेट 11वें ओवर में 48 रन पर गिरने के बाद फुलमाली और ब्राइस ने पारी को संभालने की कोशिश की और 68 रन जोड़े ।

Advertisement
Next Article