For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WPL 2025: जोनासन और लैनिंग के रिकॉर्ड से दिल्ली की धमाकेदार जीत

मेग लैनिंग की नाबाद पारी से दिल्ली की धमाकेदार जीत

05:19 AM Mar 01, 2025 IST | Anjali Maikhuri

मेग लैनिंग की नाबाद पारी से दिल्ली की धमाकेदार जीत

wpl 2025  जोनासन और लैनिंग के रिकॉर्ड से दिल्ली की धमाकेदार जीत

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का 13वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स वुमन (डीसी) और मुंबई इंडियंस वुमन (एमआई) टीम के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की जीत की नायिका रहीं जेस जोनासन, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 123/9 पर रोक दिया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। यास्तिका भाटिया (11) और हेली मैथ्यूज (22) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन शिखा पांडे ने भाटिया को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट (18) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन जेस जोनासन ने दोनों को पवेलियन भेजकर मुंबई की कमर तोड़ दी। जोनासन ने अपने 4 ओवर में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

हरमनप्रीत के खिलाफ जोनासन के टी20 रिकॉर्ड (23 पारियों में 6 बार आउट, 107.75 स्ट्राइक रेट और सिर्फ 20.8 की औसत) ने इस मुकाबले में भी उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया।मुंबई की मध्यक्रम बल्लेबाज अमेलिया केर (17) और सजीवन सजना (5) भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं। मिन्नू मणि ने भी 3 विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर धकेल दिया। अंत में अमनजोत कौर (17*) ने कुछ तेज शॉट्स खेले, लेकिन मुंबई की पारी 20 ओवर में 123/9 पर सिमट गई।

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने शानदार अंदाज में की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों में 43 रन (4 चौके, 3 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली और 153.57 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन अमनजोत कौर ने उन्हें आउट कर यह जोड़ी तोड़ी।दूसरे छोर पर मेग लैनिंग (60*) नाबाद रहीं और 49 गेंदों में 9 चौकों की मदद से अपनी टीम को जीत तक ले गईं। उनके साथ जेमिमा रोड्रिग्स (15*) ने भी नाबाद रहकर योगदान दिया। मेग लैनिंग ने इस लीग में कमाल की स्थिरता का प्रदर्शन किया है। लैनिंग ने 60* रनों की पारी के साथ वूमेन प्रीमियर लीग में अपनी 8वीं फिफ्टी प्लस स्कोर बनाई, जो लीग में सबसे ज्यादा है। दिल्ली कैपिटल्स ने यह लक्ष्य सिर्फ 14.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Champions Trophy में हार के बाद जोस बटलर ने छोड़ी कप्तानी

लैनिंग-शेफाली की जोड़ी भी लीग में खूब कमाल दिखा रही है। इस जोड़ी ने डब्ल्यूपीएल में 11वीं बार 50+ रनों की साझेदारी की, जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा है। पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 57/0 रहा, जो इस सीजन में उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले प्रदर्शन रहा। इस टीम का बेस्ट पावरप्ले स्कोर भी एमआई के खिलाफ आया था जब उन्होंने 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए थे।इसके अलावा जोनासन ने इस मैच में 3 विकेट लेकर वूमेन प्रीमियर लीग में अपने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड्स की संख्या 5 तक पहुंचाई, जो हरमनप्रीत कौर के बराबर है। वहीं इस सीजन में पहली बार एमआई पावरप्ले में कोई विकेट नहीं ले सकी, जो मुंबई के लिए एक चिंता का विषय रहा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में हर विभाग में मुंबई इंडियंस को पछाड़ दिया।

–आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×