For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

WPL Auction 2025: वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन पर गुजरात का बड़ा दांव, 1.7 करोड़ में खरीदा

WPL ऑक्शन 2025: डिएंड्रा डोटिन पर गुजरात ने लगाया बड़ा दांव

02:51 AM Dec 15, 2024 IST | Nishant Poonia

WPL ऑक्शन 2025: डिएंड्रा डोटिन पर गुजरात ने लगाया बड़ा दांव

wpl auction 2025  वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन पर गुजरात का बड़ा दांव  1 7 करोड़ में खरीदा

बेंगलुरू: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के तीसरे सीजन के लिए मिनी ऑक्शन बेंगलुरू में आयोजित हुआ, जहां देश-विदेश की कई बड़ी महिला क्रिकेटर पर बोली लगी। इस दौरान वेस्टइंडीज की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन को गुजरात जायंट्स ने 1.7 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया।

डिएंड्रा डोटिन पर लगी भारी बोली

डिएंड्रा डोटिन, जो वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान भी रह चुकी हैं, ऑक्शन में 50 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरी थीं। सबसे पहले यूपी वॉरियर्स ने उन्हें खरीदने के लिए बोली लगाई। इसके बाद यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जैसे-जैसे बोली बढ़ी, डोटिन की कीमत 1 करोड़ रुपये के पार चली गई।

हालांकि, यूपी वॉरियर्स अंत में इस रेस से बाहर हो गई, और गुजरात जायंट्स ने डोटिन को 1.7 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह ऑक्शन का एक प्रमुख आकर्षण रहा और डोटिन के लिए बड़ी उपलब्धि साबित हुआ।

डोटिन के आंकड़े

डिएंड्रा डोटिन ने महिला टी20 क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 132 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें 2817 रन बनाए और 67 विकेट हासिल किए हैं। उनकी धमाकेदार बैटिंग और उपयोगी गेंदबाजी उन्हें एक खतरनाक ऑलराउंडर बनाती है।

पिछले सीजन में भी थीं गुजरात का हिस्सा

डोटिन पिछले सीजन में भी गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थीं, लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अब गुजरात ने उन्हें एक बार फिर टीम में शामिल कर लिया है। टीम को उम्मीद है कि इस बार डोटिन अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात जायंट्स को खिताब जिताने में मदद करेंगी।

गुजरात जायंट्स के इस फैसले ने ऑक्शन में अन्य टीमों को भी चौंका दिया, और डोटिन के फैंस के लिए यह खुशी का पल साबित हुआ। अब देखना होगा कि WPL 2025 में डोटिन अपनी इस कीमत को किस हद तक सही ठहराती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×