Wrestler Vinesh Phogat बनी मां , बेटे को दिया जन्म, दिल्ली के इस अस्पताल में हुई डिलीवरी
Wrestler Vinesh Phogat: हरियाणा की मशहूर पहलवान और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट मां बन गई हैं. उन्होंने 1 जुलाई 2025 की सुबह 9 बजे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया. बताया गया है कि उन्हें एक दिन पहले यानी सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन के ज़रिए डिलीवरी कराई और फिलहाल मां और बेटा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने बताया कि बच्चे का वजन सही तरीके से नहीं बढ़ रहा था. इस कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन से डिलीवरी कराने का निर्णय लिया. अब मां और बच्चा दोनों डॉक्टरों की देखरेख में हैं और कोई खतरे की बात नहीं है.
प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर दी थी
विनेश ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी 6 मार्च 2025 को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पति सोमवीर राठी के साथ एक प्यारी तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था – "हमारी लव स्टोरी एक नए चैप्टर के साथ आगे बढ़ रही है." फोटो में एक दिल का इमोजी और बच्चे के पैरों के निशान भी शामिल थे, जिससे उनकी इस नई यात्रा की खुशी साफ झलक रही थी.
खास रही विनेश और सोमवीर की शादी
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी. इस शादी को खास इसलिए भी माना गया क्योंकि उन्होंने 7 नहीं बल्कि 8 फेरे लिए थे. उनका आठवां फेरा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ' की शपथ के साथ लिया गया था. उनकी इस सोच को लोगों ने खूब सराहा और शादी को प्रेरणादायक बताया.
पेरिस ओलिंपिक 2024 के बाद लिया संन्यास
विनेश फोगाट के लिए 2024 का पेरिस ओलंपिक बहुत यादगार लेकिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही दिन में तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन यूई सुसाकी, फिर यूक्रेन और क्यूबा की पहलवानों को हराया.
लेकिन सेमीफाइनल के बाद जब उनका वजन दोबारा चेक किया गया, तो वह तय वजन सीमा से 100 ग्राम ज्यादा निकला. इसी वजह से उन्हें प्रतियोगिता से बाहर कर दिया गया, जो उनके लिए बहुत बड़ा झटका था. इस घटना के बाद, 8 अगस्त 2024 को विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का एलान कर दिया.
यह भी पढ़ें-क्या है logistics policy 2025? जिसे छत्तीसगढ़ सरकार ने दी मंजूरी, जानें इसका उद्देश्य