World Test Championship Final में पहुंचने के लिए भारत को जीतने होंगे इतने मुकाबले
10:12 AM Nov 18, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Advertisement
WTC Final Scenario: भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुक़ाबला कोलकाता में खेला गया था जिसमे भारत को हार झेलनी पड़ी से हार के बाद भारत का WTC Final में जाने का scenario किस प्रकार रहेगा वो जानते हैं।
Advertisement
Advertisement
कोलकाता टेस्ट में मिली हार ने भारतीय टेस्ट टीम की स्थिति और भी पेचीदा बना दी है। Shubman Gill की कप्तानी में टीम इस WTC Cycle (2025-2027) में अभी तक तीन मैच हार चुकी है और एक मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ है। इन आठ मैचों में भारत सिर्फ चार जीत पाने में कामयाब रहा है, जो फाइनल की रेस में उनके लिए भारी पड़ सकता है।
Advertisement
हालाँकि भारत के पास अभी भी मौक़ा है। अभी भी टीम के पास वापसी का मौका है, पर रास्ता थोड़ा मुश्किल है। Mid Table में भारत का PCT अभी लगभग 54% है, जबकि पिछले रिकॉर्ड बताते हैं कि फाइनल में जगह बनाने के लिए आम तौर पर 64–68% तक पहुंचना पड़ता है। यही वजह है कि आगे आने वाला हर टेस्ट मैच भारत के लिए बहुत ज़रूरी होने वाला है ‘डू-ऑर-डाई’ बन चुका है। अगर अब एक भी बड़ी गलती हुई, तो WTC फाइनल का टिकट हाथ से फिसल सकता है।
WTC Final Scenario: भारत के लिए अब हर मुक़ाबला ज़रूरी

आगे भारत को जो सीरीज़ खेलनी है, वही उसके फाइनल का भविष्य तय करेगी। टीम के आगे कुल 10 Test मुक़ाबले बचे हुए हैं:
•घर में South Africa के खिलाफ 1 टेस्ट
•Sri Lanka में 2 टेस्ट
•NZ में 2 टेस्ट
•Australia के खिलाफ घर में 5 टेस्ट
अगर भारत इन सारे मैचों को जीत लेता है, तो उसके पास 120 point तक पहुंचने का मौका होगा। अब सवाल ये है कि कितनी जीत से भारत का PCT कितना होगा:
•5 जीत: 51.85%
•6 जीत: 57.41%
•7 जीत: 62.96%
•8 जीत: 68.52%
•9 जीत: 74.07%
•10 जीत: 79.63%
इन नंबरों से साफ पता चलता है कि भारत फाइनल की रेस में मजबूत दावेदार तभी बन पाएगा जब अगले 10 में से कम से कम 8 मैच जीतने में कामयाब हो पाएगा। इससे PCT 68% से ऊपर जाएगा, जो कि पिछले WTC फाइनलिस्ट टीमों के स्तर के बराबर है। इसलिए आने वाले मैच सिर्फ सीरीज़ नहीं, बल्कि भारत की पूरी WTC उम्मीद तय करने वाले मुकाबले होंगे।
WTC Final Scenario: पिछली WTC साइकिल्स से मिली सीख
अब तक तीन WTC साइकिल पूरे हुए हैं और हर बार टॉप-2 टीमों का PCT ऐसा रहा है कि उससे साफ दिखता है कि फाइनल तक पहुंचने के लिए कितनी कड़ी मेहनत चाहिए।
इन तीन साइकिल में विजेता रहे हैं न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका। उनकी और उनके साथ फाइनल खेलने वाली टीमों का PCT कुछ ऐसा था:
2019–21 (champion: NZ)
•IND: 72.2%
•NZ: 70%
2021–23 (champion: Australia)
•Australia: 66.7%
•IND: 58.8%
2023–25 (champion: South Africa)
•South Africa: 69.44%
•Australia: 67.54%

इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि फाइनल में जगह बनाने का Average स्तर लगभग 68% के आसपास रहता है। इसका मतलब ये कि टीम इंडिया को अब हर सीरीज़ में आक्रामक, सोच समझकर और लगातार प्रदर्शन करना होगा।
भारत के लिए अभी भी रास्ता खुला है, लेकिन यह रास्ता तब तक ही खुला है जब तक भारत मैच जीतता है । एक भी ढीला मैच WTC फाइनल के सपने को दूर कर सकता है। इसलिए आने वाले महीने भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित होंगे।

Join Channel