ENGvsWI: इंग्लैंड के लिए बंद हो रही है WTC की राह, वेस्टइंडीज ने 10 विकेट से हराया
रविवार को एक तरफ जहाँ IPL का रोमांच अपने चरम पर था तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड की टीम पानी मांग रही थी।
11:52 AM Mar 28, 2022 IST | Desk Team
रविवार को एक तरफ जहाँ IPL का रोमांच अपने चरम पर था तो दूसरी ओर वेस्टइंडीज के सामने इंग्लैंड की टीम पानी मांग रही थी। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ विंडीज टीम ने तीन मैचों की ये सीरीज 1-0 से अपने नाम की।
Advertisement
इस हार का खामियाजा इंग्लैंड को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी भुगतना पड़ा है और वह डब्ल्यूटीसी की अंकतालिका में सबसे नीचे है। ऐसे में उसकी इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की राह भी काफी मुश्किल हो गई है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश टीम महज़ 204 रन पर ढेर हो गयी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 297 रन बना कर 93 रन की बढ़त हासिल की।
इसके बाद पहली पारी में जल्दी ढेर होने वाली इंग्लिश टीम से दूसरी पारी में मजबूत बैटिंग की उम्मीद थी लेकिन वो दूसरी पारी में और जल्दी सिर्फ 120 रन बना कर ढेर हो गयी जिससे वेस्टइंडीज को आसान सा 28 रन का लक्ष्य मिला और उसने बिना कोई विकेट खोए इस टारगेट को हासिल कर लिया। आपको बता दे WTC की अंक तालिका में इंग्लैंड आखिर में है तो इस जीत के बाद भी वेस्टइंडीज़ की टीम ज्यादा अच्छी स्थिति में नहीं है। वो अंकतालिका में इंग्लैंड से ऊपर 9वें पायदान पर है।
Advertisement