Xiaomi 15 ULTRA: दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च
Xiaomi 15 ULTRA में 6000 MAH बैटरी और 200MP कैमरा मिलने की उम्मीद
Xiaomi कंपनी जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Xiaomi ने स्मार्टफोन 15 ULTRA को लॉन्च करने की तारीख पक्की कर दी है। बता दें कि Xiaomi 15 ULTRA सबसे पहले चीन के बाजार में लॉन्च किया जाएगा। 27 फरवरी को चीनी बाजार में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 3 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
Xiaomi 15 ULTRA के फीचर
Xiaomi 15 ULTRA में कई बड़े फीचर जैसे 6000 MAH की बड़ी बैटरी, बैटरी को चार्ज करने के लिए 50W का चार्जिंग सपोर्ट, क्वाड कर्वड डिस्पले, दमदार SNAPDRAGON 9 ELITE प्रोसेसर और बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 200MP का पेरिस्पोक लैंस, 50MP का मेन, अलट्रा वाईड और टेलिफोटो लैंस मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi 15 ULTRA की कीमत
Xiaomi 15 ULTRA को 27 फरवरी की शाम 7 बजे चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं भारत में इस स्मार्टफोन को 2 मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 1 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। वहीं भारतीय बाजार में मौजूद Xiaomi 14 Ultra की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।