Xiaomi Buds 5 Pro लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
Xiaomi Buds 5 Pro में Harman Sound और 40 घंटे की बैटरी लाइफ
08:02 AM Mar 01, 2025 IST | Himanshu Negi
Advertisement
Xiaomi ने बेहतर लुक और नए फीचर के साथ अपना Xiaomi Buds 5 Pro लॉन्च कर दिया है।
इन बड्स में पहला dual- एम्प्लीफायर, Harman के sound और WI-FI वेरिएंट के फीचर दिए गए है।
Xiaomi Buds 5 Pro में TYPE- C चार्जिंग और 570 MAH की बैटरी दी गई है जिसमें कंपनी का दावा है कि यह बड्स केस के साथ 40 घंटे चलेगा
सिंगल चार्ज में बिना केस के लगभग 8 घंटे तक चलेगा।
बता दें कि पहले वेरिएंट की कीमत लगभग 15,500 रुपये है।
वहीं दूसरे WI-FI वेरिएंट कीमत लगभग 18 हजार रुपये है।
Xiaomi Buds 5 Pro में ट्रिपल-ड्राइवर सेटअप डिजाइन दिया गया है। इस डिजाइन से sound quality और bass अच्छे से सुनाई देता है।
इन Buds की सबसे खास बात यह है कि इन्हें HARMAN SOUND से लैस किया गया है।
Advertisement