For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च की SUV YU7 कार, कुछ घंटों में 2.89 लाख से अधिक बुकिंग

12:23 PM Jul 07, 2025 IST | Himanshu Negi
xiaomi ने लॉन्च की suv yu7 कार  कुछ घंटों में 2 89 लाख से अधिक बुकिंग
Xiaomi SUV YU7

Xiaomi ने किफायती कीमत में स्मार्टफोन और लैपटॉप बाजार में पेश किए है लेकिन अब Xiaomi ने ऑटो सेक्टर में कदम रखते हुए चीन के बाजार में पहली EV कार SUV YU7 को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस कार के लॉन्च होते ही सिर्फ कुछ ही घंटे में 2.89 लाख से अधिक बुकिंग हो गई है और लगभग 2 लाख से अधिक लोगों ने अपनी बुकिंग कन्फर्म कर दी है। बता दें कि Xiaomi अब ऑटो सेक्टर में भी अपना दम दिखा रही है और यह SUV YU7 कार दिखने में Ferrari जैसी लग्जरी गाड़ियों की तरह ही लुक देती है।

SUV YU7 की रेंज

SUV YU7 को कंपनी ने तीन बैटरी विकल्प के साथ चीन के बाजार में उतारा है।
पहला बैटरी विकल्प में 96.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ RWD का विकल्प मिलता है और यह लगभग 835KM की रेंज देती है।
दूसरा बैटरी विकल्प में 96.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ AWD Pro का विकल्प मिलता है और यह लगभग 760KM की रेंज देती है।
तीसरा बैटरी विकल्प में 101.7kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ AWD Max का विकल्प मिलता है और यह लगभग 770KM की रेंज देती है।

SUV YU7 की कीमत और पावर

SUV YU7 में लग्जरी फीचर के साथ ही दमदार पावरट्रेन और रेंज दी गई है। बता दें कि इस कार में RWD और AWD का विकल्प मिलने के साथ ही यह कार लगभग 288kw की पावर और 528NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो यह कार Tesla कार से लगभग 1 लाख रुपये सस्ती है। बता दें कि SUV YU7 की कीमत भारतीय रुपयों में लगभग 30 लाख रुपये रखी गई है।

Also Read: चीन में विदेशी मोबाइल फोन की बिक्री में 9.7% गिरावट, Apple पर भी दबाव

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×