W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Flip 2, जानें कीमत और फीचर

12:21 PM Jun 27, 2025 IST | Himanshu Negi
xiaomi ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन mix flip 2  जानें कीमत और फीचर
Mix Flip 2

Xiaomi ने भारतीय बाजार में कई शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया है अब Xiaomi ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन के बाजार में पेश कर दिया है। बता दें कि Xiaomi ने Mix Flip 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 1 TB तक स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बेहतर कैमरा और 6.86 इंच की फोल्डेबल डिस्पले दी गई है।

Advertisement

Xiaomi Mix Flip 2 में क्या मिलेंगे फीचर

Xiaomi Mix Flip 2 में कई शानदार फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि Mix Flip 2 में 6.86 इंच की Amoled डिस्पले दी गई है यह 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। साथ ही दूसरी फोल्डेबल Amoled डिस्पले भी 4.01 इंच की गई है। साथ ही बेहतर फोटो कैप्चर करने के लिए 50mp का Leica कैमरा और अल्ट्रावाइड में भी 50MPका कैमरा दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MPका कैमरा दिया गया है।

Advertisement

Xiaomi Mix Flip 2 की बैटरी

Xiaomi Mix Flip 2 में शानदार फीचर के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। बता दे कि इस स्मार्टफोन में 5165mah की बैटरी दी गई है साथ ही बैटरी को चार्ज करने के लिए 67 W का वायर चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंगे के लिए 50W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Advertisement

Xiaomi Mix Flip 2 की कीमत

चीन के बाजार में लॉन्च Xiaomi Mix Flip 2 की 12GB RAM और 256GB Storage की कीमत लगभग 71 हजार रुपये रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB Storage की कीमत लगभग 77 हजार रुपये रखी गई है। तीसरा वेरिएंट 16GB RAM और 1TB RAM Storage की कीमत लगभग 81 हजार रुपये रखी गई है।

Also Read: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगा HONOR X9c, जानें क्या मिलेंगे फीचर

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×