Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Xiaomi SU7 Electric Car : शाओमी की इलेक्ट्रिक कार SU7 की कीमत का हुआ खुलासा, Tesla को दे सकता है टक्कर

09:35 AM Mar 27, 2024 IST | Beauty Roy
Xiaomi SU7 Electric Car

Xiaomi SU7 Electric Car : शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 के साथ इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह कार गुरुवार 28 मार्च को लॉन्च (New Car Launch) होने वाली है और इस पर लंबे समय से काम चल रहा है। कार को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिख रहा है। लॉन्च से पहले शाओमी के सीईओ लेई जून ने कार की कीमत का खुलासा किया है और यह भी कहा है कि यह टेस्ला एलन मस्क की ईवी से भी तेज होगी।

Highlights

जानिए कितनी होगी कीमत

Advertisement
Xiaomi SU7 Electric Car

शाओमी के सीईओ लेई जून के मुताबिक उनकी कंपनी एक स्टाइलिश और आसानी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती है। इसकी जानकारी उन्होंने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट के जरिए दिया। इसकी कीमत युआन (CNY) 5,00,000 (लगभग 57,93,507 रुपये) से कम होगी। Xiaomi गुरुवार को इसकी प्राइस रेंज की घोषणा करेगी। इसके साथ ही ऑर्डर लेना भी शुरू हो जाएगा.

क्या होगी खासियत?

Xiaomi SU7 Electric Car

शाओमी के सीईओ लेई जून द्वारा दावा किया जा रहा है कि इसकी एक्सेलेरेशन टेस्ला और पोर्शे की ईवी से बेहतर होगी। इस कार को शाओमी स्टोर्स पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने चीन के ऐप स्टोर्स पर अपना शाओमी कार ऐप भी अपलोड किया है। इससे पहले, लेई ने कहा था कि शाओमी कारों की स्वायत्त ड्राइविंग क्षमता उद्योग में अग्रणी होगी। इन कारों का निर्माण चीन सरकार के स्वामित्व वाले BAIC ग्रुप की बीजिंग फैक्ट्री में किया जाएगा। बता दें कि इस फैक्ट्री की सालाना क्षमता करीब दो लाख गाड़ियों की है।

कितने वर्जन में होगी लॉन्च

Xiaomi SU7 Electric Car

इस इलेक्ट्रिक कार SU7 को दो वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। इनमें से एक की ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में करीब 668 किलोमीटर और दूसरे की करीब 800 किलोमीटर होगी। वहीं इसकी तुलना में टेस्ला के मॉडल एस की रेंज लगभग 650 किलोमीटर है। शाओमी ने ऑटोमोबाइल डिवीजन में लगभग 10 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

Xiaomi की ये कार Tesla को देगी टक्कर

Xiaomi SU7 Electric Car

इस साल के पहले दो महीनों में चीन में ईवी की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी है। पिछले पूरे साल में यह वृद्धि लगभग 21 प्रतिशत थी। चीन की बड़ी ईवी कंपनियों में से एक BYD ने कमजोर मांग के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कीमतों में भारी कटौती की है। SU7 में कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। चीन के ऑटोमोबाइल बाजार में अतिरिक्त क्षमता और कमजोर मांग जैसी चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। इस वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों के बीच कीमतें कम करने की होड़ मची हुई है। पिछले साल टेस्ला ने चीन में अपनी ईवी की कीमतों पर भारी छूट दी थी। टेस्ला को BYD से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article