Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक: दमदार इंजन और Smart Connectivity के साथ लॉन्च

Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक में TBT, गूगल मैप और नेविगेशन जैसे फीचर्स

07:47 AM Mar 11, 2025 IST | Himanshu Negi

Yamaha FZ-S Fi हाइब्रिड बाइक में TBT, गूगल मैप और नेविगेशन जैसे फीचर्स

यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी नई हाइब्रिड बाइक FZ-S Fi लॉन्च की है। इस बाइक में 149cc का दमदार इंजन, sss तकनीक और smg के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे TBT, गूगल मैप और नेविगेशन शामिल हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है। सुरक्षा के लिए ABS, डिस्क ब्रेक और 17 इंच के टायर दिए गए हैं।

यामाहा ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक उतार रखी है अब कंपनी ने नई हाइब्रिड बाइक FZ-S Fi को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कई खास फीचर और मॉडर्न तकनीक के स्मार्ट कनेक्टिविटी भी दी गई है। इस बाइक की कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.45 लाख रखी गई है।

Advertisement

FZ-S Fi का इंजन

यामाहा ने बाइक में एयरोडाइनामिक लुक देने के लिए टैंक कवर, एयर इंटेक और फ्रंट टर्न सिग्नल जैसे नए फीचर दिए गए है। इंजन की बात करें तो FZ-S Fi में 149cc का इंजन दिया गया है दमदार इंजन के साथ ही स्टार्ट करने और रोकने के लिए sss तकनीक और smg को भी शामिल किया गया है। स्मार्ट कनेक्टिविटी के लिए TBT, गूगल मैप, Navigation दिए गए है।  

BMW ने लॉन्च किया 12 लाख का प्रीमियम Scooter C 400 GT, जानें फीचर्स

FZ-S Fi के सुरक्षा फीचर

FZ-S Fi में बेहतर लुक के साथ ही सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। कंपनी ने इसमें 17 इंच के टायर, monoshoc सस्पेंशन, ABS, डिस्क ब्रेक, पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक दिये गए है। कंपनी ने बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह बाइक दो बेहतर कलर विकल्प के साथ 1.45 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत के साथ खरीद सकते है।  

Advertisement
Next Article