यामाहा मोटर इंडिया ने वापस मंगायी 23,897 मोटरसाइकिलें
NULL
10:42 AM Jan 07, 2018 IST | Desk Team
नई दिल्ली: दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी इंडिया यामाहा मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने आज कहा कि वह हेड कवर का बोल्ट ढीला होने के कारण 23,897 मोटरसाइकिलें वापस मंगा रही है। ये मोटरसाइकिल एफजेड25 और फेजर25 मॉडल के हैं। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से वापस मंगायी गयी ये मोटरसाइकिलें जनवरी 2017 के बाद निर्मित हैं।
इनमें एफजेड 25 की 21,640 इकाइयां तथा फेजर 25 की 2,257 इकाइयां शामिल हैं। कंपनी ने कहा, प्रभावित मोटरसाइकिलों को यामाहा के किसी भी अधिकृत डीलर के पास नि:शुल्क मरम्मत कराया जा सकता है। उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जाएगा। उसने कहा कि वह डीलरों के साथ मिलकर यह प्रक्रिया सहज एवं दक्ष बनाने के लिए काम कर रही है।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।
Advertisement
Advertisement