W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yami Gautam Nationalist Tag: Yami Gautam ने राष्ट्रवादी टैग पर तोड़ी चुप्पी, फिल्म हक में अपने रोल पर भी रखी बात

03:33 PM Oct 28, 2025 IST | Sneha Rai
yami gautam nationalist tag  yami gautam ने राष्ट्रवादी टैग पर तोड़ी चुप्पी  फिल्म हक में अपने रोल पर भी रखी बात
Yami Gautam Nationalist Tag- Source: Social Media
Advertisement

Yami Gautam Nationalist Tag : बॉलीवुड अभिनेत्री Yami Gautam इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी से पूछा गया कि हाल के वर्षों में उन्होंने जिस तरह की फिल्में चुनी हैं, उसके कारण उन्हें अक्सर 'राष्ट्रवादी' कहा जाता है। इस पर यामी ने बेबाकी से जवाब दिया।

Yami Gautam Nationalist Tag: राष्ट्रवादी' टैग पर यामी गौतम का बयान

Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media
Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media

यामी गौतम ने 'राष्ट्रवादी' टैग पर कहा "लेबल है" मुझे पता भी नहीं है। अगर है तो लोगों का काम है कुछ न कुछ कहना। ये नहीं तो कुछ और लेबल, फिर कुछ और, फिर कुछ और। पहले कुछ और था। पहले कुछ अंडररेटेड लेबल था। उससे पहले कुछ और था। यह बदलता रहता है। मैं वो सब नहीं जानती हूं।" यामी ने आगे कहा कि वह हमेशा सोचती हैं कि शाजिया जैसी महिला को किस तरह की ताकत और साहस की जरूरत रही होगी। अगर उन्हें ऐसी महिलाओं की कहानी कहने के मौके मिलते हैं, तो वह जरूर कहेंगी।

फिल्म 'हक' में यामी गौतम का रोल

Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media
Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media

फिल्म 'हक' में यामी गौतम एक मजबूत और साहसी महिला का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं और यह जिग्ना वोरा की पुस्तक 'बानो भारत की बेटी' पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया और समाज में अपनी पहचान बनाई।

Yami Gautam Career: यामी गौतम की फिल्मी करियर

Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media
Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media

यामी गौतम ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के रोल किए हैं। वह उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, आर्टिकल 370, ए थर्सडे और लॉस्ट जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। यामी की फिल्में अक्सर सामाजिक मुद्दों पर आधारित होती हैं और वह अपने अभिनय के जरिए दर्शकों को जागरूक करने की कोशिश करती हैं। यामी गौतम की फिल्म 'हक' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में यामी के अभिनय के साथ-साथ उनकी कहानी भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। 'राष्ट्रवादी' टैग पर यामी का बयान और फिल्म 'हक' में उनका रोल दर्शकों के लिए जानने लायक है।

फिल्म 'हक' के बारे में

Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media
Yami Gautam Nationalist Tag- Source : Social Media

फिल्म हक जिग्ना वोरा की पुस्तक 'बानो भारत की बेटी' पर आधारित है। इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला की है जिसने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया और समाज में अपनी पहचान बनाई। फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं और यह जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है |

Also Read : Kriti Sanon Kabir Bahia viral photos : 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड संग Kriti Sanon का रोमांटिक वेकेशन, तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाई हलचल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×