नोएडा से आगरा जा रही बस मथुरा में भीषण हादसे का शिकार, 3 मौत; 16 घायल
Yamuna Expressway Bus Accident Updates: यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना बलदेव क्षेत्र के माइलस्टोन 127 के पास नोएडा से आगरा जा रही एक निजी स्लीपर क्लास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बैठे यात्रियों में देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। घने अंधेरे और सन्नाटे में यात्रियों की कराह सुनकर आसपास से गुजरने वाले लोग भी डर गए।
Yamuna Expressway Accident: यात्रियों ने ड्राइवर पर लगाए आरोप!
घटना के बारे में बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे से कुछ ही मिनट पहले ड्राइवर बदला गया था और ड्राइवरों के बीच हंसी-मजाक चल रही थी। अचानक बस असंतुलित हुई और तेज रफ्तार में पलट गई। यात्रियों ने कहा कि वे सो रहे थे, तभी तेज झटका लगा और सभी एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े। पलटने के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार लगभग 55-60 यात्रियों में से 16 लोग घायल हो गए। कुछ यात्री बस के अंदर फंस गए, जिन्हें खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। आसपास से गुजर रहे वाहन चालक तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस के साथ मिलकर घायल यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
UP News Today: मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। जिनकी चोट गंभीर थी, उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया। घटना स्थल पर सीओ संजीव राय भी पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।
Yamuna Expressway Bus Accident Updates: कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई
हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस और प्रशासन की मदद से बस को हटवाकर यातायात जल्द ही सामान्य कर दिया गया। अन्य यात्रियों को आगे की यात्रा के लिए वैकल्पिक वाहन व्यवस्था कर रवाना किया गया। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की सतर्कता पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक्सप्रेस-वे पर समय-समय पर रेस्क्यू और ट्रैफिक व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत महसूस की जा रही है।