यमुना का जलस्तर बना आफत, कई रास्तों पर भारी जाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और इसका सीधा असर शहर के ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ खास मार्गों से बचने की सलाह दी है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से आउटर रिंग रोड पर मजनू का टीला से लेकर सलीमगढ़ बाईपास तक ट्रैफिक का बुरा हाल है। इस पूरे इलाके में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। इन इलाकों में भारी जलभराव और जलस्तर बढ़ने के कारण ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि इन रूट्स पर जाने से बचें और वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर दी जानकारी
ट्रैफिक डायवर्जन के लिए वजीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चांदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट से सभी वाहनों को संभावित वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक आउटर रिंग रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित है। वज़ीराबाद-सिग्नेचर ब्रिज और चंदगी राम अखाड़ा-आईपी कॉलेज रेड लाइट पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। एक्स पोस्ट में आगे लिखा गया, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन मार्गों से बचें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, सड़क किनारे पार्किंग से बचें और सुचारू आवागमन के लिए यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
Traffic Advisory
In view of the rising water level of the Yamuna River, traffic movement is heavily affected on Outer Ring Road from Majnu Ka Tila till Salimgarh By-Pass. Diversions will be in place from Wazirabad–Signature Bridge and Chandgi Ram Akhada–IP College Red Light.… pic.twitter.com/rVzV2YhQig
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 3, 2025
वैकल्पिक मार्गों का उपयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सभी यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि प्रभावित इलाकों से बचकर चलें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, सड़क किनारे वाहन पार्क न करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें ताकि आवागमन सुचारू रहे। बता दें कि यमुना का जलस्तर 207 मीटर से ऊपर जा चुका है और कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। ट्रैफिक पुलिस की टीमें तैनात हैं और ट्रैफिक को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही हैं।