Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC T20I Ranking : बिना खेले यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा, टॉप 10 में बनाई जगह

02:08 PM Jul 23, 2025 IST | Priya

नई दिल्ली। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यूके में हैं, जहां वे मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर चौथे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने लगभग 359 दिन से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, फिर भी उनकी रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है।

यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी की नवीनतम टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल कर लिया है। उनके पास 673 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल मैच 30 जुलाई 2024 को श्रीलंका दौरे पर खेला था। तब उनकी सबसे ऊंची रेटिंग 781 अंक थी, लेकिन इसके बाद टेस्ट फॉर्मेट के लिए उन्हें सीमित कर दिया गया और टी20 टीम से बाहर रखा गया। अगले साल भारत-श्रीलंका में T20 विश्व कप होना है, ऐसे में उम्मीद है कि यशस्वी जल्द ही टी20 टीम में वापसी करेंगे।

शाई होप की शानदार पारी से टॉप 10 में एंट्री
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में 39 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत वे टी20 रैंकिंग में चार पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। होप वेस्टइंडीज की सफेद गेंद क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और बल्ले से आगे रहकर नेतृत्व करना चाहते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड अब भी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, भले ही वे वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में नहीं खेल रहे।

अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की रैंकिंग बरकरार
भारत के दो युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर अपनी रैंकिंग बरकरार रखी है। दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और टी20 में निरंतर अच्छा खेल दिखा रहे हैं।

बाबर-रिजवान की रैंकिंग में गिरावट जारी
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की रैंकिंग में गिरावट जारी है। दोनों खिलाड़ी फिलहाल टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। पाकिस्तान इस समय बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा है और इन दोनों की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ रही है।

बाबर आजम 13वें स्थान पर हैं (648 अंक)

मोहम्मद रिजवान 14वें स्थान पर हैं (641 अंक)

यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh : बारिश के कहर से 135 की मौत, नुकसान का आंकड़ा 1247 करोड़ तक पहुंचा

Advertisement
Advertisement
Next Article