Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साल 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम रही विजय रथ पर सवार, देखिये रिकॉर्ड लिस्ट

NULL

04:55 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये साल सबसे खास रहा जहाँ एक ओर कई बड़े खिलाडियों ने इस साल शादी की वहीँ टीम इंडिया की लगातार होती जीत ने फैन्स को ढेर सारी खुशियाँ दी। इस साल टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में कुल 53 मैच खेले और 37 मैचों में जीत हासिल की।

Advertisement
न सिर्फ टीम इंडिया का प्रदर्शन कामयाब रहा बल्कि खिलाडियों ने भी कई कीर्तिमान बना डाले। टीम इंडिया ने इस साल वनडे में कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी। इस साल टेस्ट क्रिकेट में भी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया वहीँ दो-दो बार टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका को मात दी।टी-20 में सिर्फ वेस्टइंडीज से एक मैच की सीरीज हार को छोड़ दे तो श्रीलंका को टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

भारत ने इस साल की शुरुआत की इंग्लैंड को 2-1 से सीरीज हराने के साथ और उसके बाद टीम इंडिया ने बाकी टीमों को चारो खाने चित्त करते हुए अपना विजयी अभियान जारी रखा।

विराट कोहली ने इस साल वनडे में सबसे ज्यादा 1460 रन बनाए जिसमें 6 शतक भी शामिल हैं।वहीं रोहित शर्मा ने इस साल कोहली के बाद सबसे ज्यादा 1293 रन बनाए

रोहित शर्मा ने इस साल  6 शतक लगाए, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। हाल ही में हुई श्रीलंका के साथ सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा और जिसमे भारत की तरफ से टी-20 का सबसे तेज शतक भी शामिल है।

रोहित ने मात्र 35 गेंदों में तूफानी शतक लगाया और दुनिया में सबसे तेज़ शतक लगाने की सूची में भी दुसरे स्थान पर कब्ज़ा किया।

भारत की गेंबाजी भी इस साल जबरदस्त रही और युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल इस साल टी-20 मैचों में विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर रहे। जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार , कुलदीप यादव ने हर मौके पर शानदार प्रदर्शन किया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Next Article