Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Year Ender 2024: इन फीमेल प्रोड्यूसर्स ने साल 2024 अपने काम से किया सिनेमा पर राज

07:12 AM Dec 27, 2024 IST | Anjali Dahiya

Advertisement

साल 2024 खत्म होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी है, ऐसे में हम आपके लिए उन टॉप 5 फीमेल प्रोड्यूसर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने इस अपने काम से राज किया है

भंसाली प्रोडक्शंस की CEO प्रेरणा सिंह ने संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज़ ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ डिजिटल दुनिया में एक नया स्टैंडर्ड सेट किया

प्रेरणा सिंह ने शो को मिस वर्ल्ड 2024 के प्लेटफॉर्म पर लाया, जहां उन्होंने भंसाली म्यूज़िक के बैनर तले उसका पहला गाना “सकल बन” लॉन्च किया गया

शो को दुनियाभर से प्यार और सराहना मिली, और ये 2024 की IMDb की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में #1 पर रहा।

गुनीत मोंगा की ‘अनुजा’ को ऑस्कर में बेस्ट लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, ये फिल्म गारमेंट इंडस्ट्री में चाइल्ड लेबर के मुद्दे को दिखाती है

द एलिफेंट व्हिस्परर्स और पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीतने के बाद, गुनीत मोंगा 2024 में भी ग्लोबली चमकती रहीं, और भारतीय सिनेमा की एक अहम शख्सियत के तौर पर अपनी जगहों को और मजबूत किया

किरण राव ने दिल छूने वाली फिल्म ‘लापता लेडीज़’ के साथ डायरेक्टर की कुर्सी पर वापसी की, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया

ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित ये फिल्म 97वें ऑस्कर में भारत की एंट्री के तौर पर चुनी गई थी और इसे इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला

एकता आर कपूर ने 2024 में ‘क्रू’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘द साबरमती’ रिपोर्ट जैसी फिल्मों के साथ छाप छोड़ी है

कंटेंट की क्वीन के तौर पर जानी जाने वाली एकता ने अलग-अलग जॉनर्स की फिल्मों को सपोर्ट कर और बेहतरीन कहानियां पेश कर, अपने निडर अंदाज को दिखाया है

उनके साहसिक फैसलों ने दर्शकों को अलग-अलग तरह के मनोरंजन का मजा दिया, जिससे वो इंडस्ट्री में एक अहम नाम बन गईं हैं

ज़ोया अख्तर और रीमा कागती, ‘मेड इन हेवन: सीज़न 2’ – मेड इन हेवन: सीज़न 1 की बड़ी सफलता के बाद, जोया अख्तर और रीमा कागती वापस आईं अपने मच अवेटेड दूसरे सीज़न के साथ

Advertisement
Next Article