यमन के हूती विद्रोहियों ने सउदी अरब के ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को सउदी अरब में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर प्राकृतिक गैस एवं अलवणीकरण संयंत्रों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।
11:44 PM Mar 20, 2022 IST | Desk Team
यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को सउदी अरब में ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर प्राकृतिक गैस एवं अलवणीकरण संयंत्रों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया। यमन में लड़ रहे सउदी नीत सैन्य गठबंधन ने कहा है कि इन हमलों में किसी की जान नहीं गई है लेकिन इलाके में वाहन और मकान क्षतिग्रस्त हो गये।
Advertisement
विस्फोटक नौका को किया गया नष्ट
गठबंधन सेना ने यह भी कहा है कि एक अन्य घटना में दक्षिणी लाल सागर में विस्फोटकों से लदी एक नौका को उसने नष्ट कर दिया, जिसे हूतियों ने भेजा था। ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के प्रवक्ता येहिया सारी ने कहा है कि समूह ने सउदी अरब के अंदर एक व्यापक और बड़ी सैन्य कार्रवाई की है।
तेल आपूर्ति प्रभावित नही -अरामको के सीईओ
शांति वार्ता अटकी रहने और यमन में आठवें साल में भी संघर्ष जारी रहने के बीच यह घटना सउदी अरब पर सीमा पार से हूती विद्रोहियों के हमले बढ़ने को प्रदर्शित करती है। इस बीच, अरामको के सीईओ ने संवाददातओं को बताया कि हमले से तेल की आपूर्ति प्रभावित नहीं हुई। हालांकि ऊर्जा मंत्रालय ने स्वीकार किया कि यानबु अरामको सिनोपेक रिफाइनिंग कंपनी को निशाना बना कर किये गये एक ड्रोन हमले से रिफाइनरी का उत्पादन अस्थायी रूप से घट गया। अरामको को सउदी अरबियन ऑयल कंपनी के तौर पर भी जाना जाता है।
Advertisement