YJHD Dialogues: “ये जवानी है दीवानी” के 8 फेमस डायलॉग्स
YJHD Dialogues: ये जवानी है दीवानी के 8 डायलॉग्स जो हर दिल में बसे हैं…
अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी का क्रेज अब भी उतना ही है जितना तब था। आइए जानके हैं इस हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के यादगार डायलॉग्स जो आज भी सबकी जुबान पर हैं
“मैं उड़ना चाहता हूं, दौड़ना चाहता हूं। गिरना भी चाहता हूँ, बस, रुकना नहीं चाहता”
“लाइफ में जितना भी ट्राई करो, कुछ ना कुछ तो छूटेगा ही। इसलिए यहीं, इसी पल का मजा लेते हैं”
“तुम पहले भी इतनी खूबसूरत थी या वक़्त ने किया कोई हंसी सितम?”
“कुछ लोगों के साथ रहने से ही सब ठीक हो जाता है”
“कभी-कभी कुछ बातें हमारी यादों के कमरे की इतनी खिड़कियाँ खोल देती हैं कि हम दंग रह जाते हैं”
“शादी आपके मरने तक पचास साल के लिए दाल चावल है। अरे लाइफ में थोड़ा बहुत खीमा पाव, टंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना”
“कहीं पहुंचने के लिए, कहीं से निकलना बहुत जरूरी है”
“तेरी मुस्कान कितनी खतरनाक है पता है। मेरे पास दिल होता तो पक्का आ जाता इसपे”
Types of Pakoras: सर्दियों में घर बनाएं ये 8 तरह के पकौड़े, चाय के साथ लें स्वाद