Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

योग दिवस को RSS का दिवस कहकर किया किनारा

NULL

04:59 PM Jun 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना  : आर्थिक राजधानी के नाम से विख्यात शहर लुधियाना के सराभा नगर स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान जत्थेदार जसवंत सिंह चीमा द्वारा आज सामूहिक रूप से गतका दिवस मनाया गया, जिसमें बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनैशनल गतका अखाड़ा और महाराजा रंजीत सिंह गतका अखाड़ा की टीमों ने प्राचीन खेल गतके के जौहर दिखाएं। दोनों टीमों द्वारा दिखाएं गए बहादुरी के करतबों को  बड़ी संख्या में देखने के लिए सिख संगत उपस्थित थी।  गतका दिवस में हिस्सा लेने वाली टीमों के सदस्यों को मेहमानों ने सिरौपे देकर सम्मानित किया। जत्थेदार चीमा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा की अगुवाई करने वाली केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल से आरएसएस का फरमान जारी करते हुए देशभर के लोगों को आज के दिन योग दिवस मनाने के लिए सरकारी विभागों को सख्त आदेश देकर मजबूर कर रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्रहमणवाद का देश बताते हुए इस फरमान का विरोध किया गया था और सिखों ने इस दिन योग ना करने की अपील भी की थी जबकि स. सिमरनजीत सिंह मान ने सिखों की मार्शल खेल गतका को प्रफूलित करने के लिए सिखों ने निरोग रखने और आरएसएस द्वारा पैदा किए गए माहौल को जबरदस्त टक्कर देने के लिए गतका दिवस के रूप में आज के दिन को मनाने की अपील की है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article