Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, लोगों को बसों के किराए में 20 प्रतिशत की छूट

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा।

10:16 AM Dec 24, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा।

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बुधवार को 100वीं जयंती मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में योगी सरकार 25 दिसंबर से बसों के किराए में 20 फीसद की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक जारी रहेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराए का सौगात देने जा रही है।

Advertisement

किराए में 20 प्रतिशत की छूट

उन्होंने कहा कि शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी। परिवहन मंत्री के मुताबिक यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है।

वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपए प्रति किमी. प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किमी. तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपए प्रति किमी. की जगह 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी. होगा।

Advertisement
Next Article