W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Name Plate: योगी सरकार का आदेश दिल्ली में भी लागू! फल-सब्जी दुकानदारों ने लगाए नेम प्लेट और भगवा झंडा

Delhi Name Plate Controversy : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में फल-सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने नेम प्लेट और भगवा झंडे लगाए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश में नेम प्लेट लगाने के आदेश पर विवाद खड़ा हुआ था।

09:41 AM Nov 12, 2024 IST | Ranjan Kumar

Delhi Name Plate Controversy : राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में फल-सब्जी बेचने वाले दुकानदारों ने नेम प्लेट और भगवा झंडे लगाए हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश में नेम प्लेट लगाने के आदेश पर विवाद खड़ा हुआ था।

name plate  योगी सरकार का आदेश दिल्ली में भी लागू  फल सब्जी दुकानदारों ने लगाए नेम प्लेट और भगवा झंडा
Advertisement

Delhi News : सावन महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फल और सब्जी बेचने वालों के लिए नेम प्लेट लगाना का आदेश जारी किया था। यह विवाद देश भर में छाया रहा। अब ऐसा कुछ नजारा दिल्ली में दिख रहा है। वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ और ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार नेम प्लेट और भगवा झंडा लगा रहे हैं। इसकी खूब चर्चा हो रही है।

दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर लिखा

दरअसल, नजफगढ़ में फल और सब्जी वालों ने जो नेम प्लेट लगाई है, उस पर दुकानदार का नाम, मोबाइल नंबर और ठेले का नंबर लिखा हुआ है। ठेला वालों ने कहा है कि कुछ लोग खराब काम करते हैं, जिनकी वजह से सबका नाम खराब होता है।

‘नेम प्लेट किसी पर थोपी नहीं गई’

बीजेपी पार्षद अमित खड़खड़ी ने कहा कि नेम प्लेट किसी पर थोपी नहीं गई। इस पर मंडियों की सहमति है। इसकी रिपोर्ट एसडीएम, एमसीडी और दिल्ली पुलिस को भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है। विनोद नगर में फल और सब्जी बेचने वालों ने अपनी धार्मिक पहचान के लिए भगवा झंडे लगाए हैं। बीजेपी पार्षद रवि नेगी ने कहा कि विनोद नगर के ई-ब्लॉक, श्रीराम चौक, नालंदा चौक पर यह पहल की गई है।

सामान खरीदने के बाद पता चलती थी असल पहचान

बीजेपी पार्षद रवि ने कहा कि त्योहारों के दौरान महिला कीर्तन मंडली और आरडब्ल्यू ने शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि जब वे सामान खरीदने के बाद पेमेंट करते हैं तो दुकानदार की पहचान बदल जाती है। इससे उनकी सनातनी आस्था खतरे में पड़ जाती है, इसलिए पटपड़गंज में अभियान जारी रहेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ranjan Kumar

View all posts

Advertisement
×