Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम योगी का किसानों को तोहफा, घरेलू बिजली और ट्यूबवेल के बिल में दी जाएगी 50 प्रतिशत की छूट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने किसानों को बिजली में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। किसानों को निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी

06:48 PM Jan 06, 2022 IST | Desk Team

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने किसानों को बिजली में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। किसानों को निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सीएम योगी ने किसानों के हित में बड़ी घोषणा की है। सीएम ने किसानों को बिजली में 50 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है। किसानों को निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। 
Advertisement

CMO ने कहा है कि किसानों की सुविधा और समृद्धि के लिए संकल्पित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने निजी नलकूप हेतु विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। 

चुनावी वादों और तोहफों पर वार पलटवार हो रहा है
यूपी चुनाव में अब चुनावी वादों और तोहफों पर वार पलटवार हो रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का एलान किया है। आम आदमी पार्टी पहले ही सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान कर चुकी है।
यूपी में बिजली का सच जानिए
बता दें कि यूपी की बिजली कंपनियां एक लाख करोड़ के घाटे में हैं। सरकार पहले ही 11 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रही है अब किसानों और आम उपभोक्ता को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का वादा हो रहा है। इसके लिए सरकार को 24 हजार करोड़ का इंतजाम और करना होगा। यानी कुल मिलाकर 35 हजार करोड़ की सब्सिडी का इंतजाम करना होगा। लेकिन जहां चुनाव जीतने की होड़ होती है वहां तर्क नहीं देखे जाते। वादा करने वाला पिछले इतिहास भी नहीं देखता।
बीजेपी राज में बिजली के दाम 24 फीसदी बढ़े, जबकि एसपी राज में बिजली दर 50 फीसदी बढ़े  यानी जो सरकार में आया उसने आम जनता की परवाह किए बिना बिजली के दाम बढ़ा दिए। उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी से होने वाला नुकसान बड़ा मुद्दा है लेकिन उसकी भरपाई बिजली के दाम बढ़ाकर आम उपभोक्ता से की जाती है। अब जब पार्टियों को जनता के दरबार में जाना है तो सस्ती बिजली याद आ रही है। सस्ती और मुफ्त बिजली जैसे-जैसे मुद्दा बनती जा रही है वैसे-वैसे बीजेपी को भी इसी इसी तरह के वादों पर उतरना पड़ सकता है।

Advertisement
Next Article